जबलपुर के सिक्ख समाज द्वारा जबलपुर एडिशनल एसपी समर वर्मा से मुलाकात कर साम की एक बच्ची के साथ लगातार हो रही छेड़खानी को लेकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सिक्ख महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हो रहे निरंतर अपराधों को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए सिख समाज ने बताया की एक बच्ची जो कि कक्षा 12वीं की छात्रा है। जिसको निरंतर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान किया जाता है एवं कोचिंग जाते समय छेड़छाड़ की जाती है। जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही है एवं मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा परेशान है।इस विषय को लेकर सिक्ख संगत के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत बब्बू एवं अन्य सिक्स समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सभी गुरूद्वारे साहब के परधान एवं बुर्जुग व नौजवान साथी के द्वारा आमाजिक तत्वों के खिलाफ मैमोरेण्डम के माध्यम से कानूनी कार्यवाही की मांग की जाती है एंव भविष्य में किसी भी सिक्ख महिला एवं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ ना हो लॉ इन ऑर्डर का विशेष रूप से ध्यान दें ताकि भविष्य में यह कृत्य पुनः कारित ना हो।