Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Jan-2025

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहाँ की यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि खुशहाली और नई ऊर्जा का संचार करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्ष हमने प्रगति की ऊंचाइयों को छुआ और यह सब आप सभी के सहयोग विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाया है। आइए इस नए साल पर हम सभी मिलकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लें। नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल के पहले दिन लोगों ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। वही साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने मंदिर में भंडारे के आयोजन से इसकी शुरुआत करी। इस दौरान राहगीरों छोटे बच्चों और सभी लोगों को प्रसाद रूप में भोजन वितरित किया गया। परोपकार में किए गए इस कार्य के पीछे जन सेवा और राष्ट्र सेवा का भाव देखने को मिला। जिसका संदेश समाज में एक अच्छे कार्य को बढ़ावा देने और समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के साथ ही नए साल की शुरुआत करना रहा। पूर्व कांग्रेस राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली और टिकट बंटवारे पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई जगह रॉकेट कैंडिडेट को उतारने का काम किया है जो पिछले कई वर्षों से कांग्रेस में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का अपमान है कांग्रेस पार्टी पथ भ्रमित हो गई है वहीं कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरा जोशी ने कहा कि बिट्टू कर्नाटक हरीश रावत के दत्तक पुत्र हैं और बिट्टू कर्नाटक का कांग्रेस छोड़ने का वजह हरीश रावत से पूछा जाना चाहिए कि ऐसा क्या कारण बना की बिट्टू कर्नाटक को कांग्रेस छोड़ना पड़ा 2025 में उत्तराखंड के विकास को लेकर भाजपा ने बड़ा दावा किया है । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास को लेकर निरंतर काम कर रही है। केंद्र सरकार की तकरीबन 2 लाख करोड रुपए की योजनाएं प्रदेश में चला रही है और कनेक्टिविटी से लेकर मेडिकल की सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम की जर्जर बसों को अब पहाड़ नहीं चढ़ाया जाएगा उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने बताया कि पहाड़ों पर नई गाड़ियों के संचालन के लिए शासन ने फंड उपलब्ध करा दिया है। इससे जल्द ही सौ नई गाड़ियां खरीदी जाएंगी। हालांकि बीते छह महीने में भी एक सौ साठ नई बसें खरीदी जा चुकी हैं। दिल्ली मार्ग पर आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए भी परिवहन निगम बसों की व्यवस्था कर रहा है। बीजेपी निकाय चुनाव की तैयारी के साथ ही जीत का दावा भी कर रही है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि देहरादून नगर निगम ही नहीं बल्कि प्रदेश में सभी निकायों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और जिस प्रकार से डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कार्य किए हैं उसी प्रकार से निकायों पर भी कार्य किया जाएगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के झूठे प्रचार का जवाब जनता देगी। पहाड़ों में चटक खिली धूप के साथ नव वर्ष 2025 के पहले दिन की शुरुवात हो चुकी है विंटर डेस्टिनेशन औली में मंगलवार 31दिसंबर के जश्न के बाद आज नए साल के आगाज के अवसर पर भी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है सुबह से पर्यटक आज नव वर्ष के पहले दिन को बर्फ में एन्जॉय करने के लिए बड़ी तादात में औली पहुंच रहे है बुधवार 1 जनवरी को नए साल के नए दिन में जीएमवीएन औली की चैयर लिफ्ट से औली की बर्फीली वादियों की सैर करने के लिए पर्यटको की भीड़ चैअर लिफ्ट प्लेटफार्म के सामने लगी नजर आई है