Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Jan-2025

नए साल का तोहफा: छिंदवाड़ा पुलिस ने लौटाए 251 गुम हुए मोबाइल छिंदवाड़ा पुलिस ने नववर्ष के पहले दिन 251 गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बुधवार पुलिस कंट्रोल रूम में गुम हो चुके मोबाइल् को उनके मालिकों को सौंपा। इन मोबाइल की कुल कीमत 46 लाख 81 हजार रुपये बताई गई है। मोबाइल पाकर लोगों ने खुशी जाहिर की और छिंदवाड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस पहल ने नववर्ष के अवसर पर पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत किया है। लोगो के कहा कि छिंदवाड़ा पुलिस की यह सराहनीय पहल है। शराब के नशे में युवक ने अपने ही दोस्त पर चढ़ा दी कार मौत परासिया थाने से 150 मीटर की दूरी पर मंगलवार की बीती रात 11:30 बजे एक युवक की मौत हो गई। मृतक जितेंद्र ब्रह्मे पिपरिया रेलवे पुल के पास का निवासी था। आरोपी अंकित त्रिपाठी जो मृतक का करीबी दोस्त था शराब के नशे में आरोपी ने अपने दोस्त जितेंद्र को घर से बुलाकर ले गया। किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा तभी युवक जितेंद्र कार के सामने आ गया और आरोपी अंकित ने तेजी से कार भगाई जिससे जितेंद्र कार के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। कार से हो रही थी शराब तस्करी एक लाख से अधिक की शराब जब्त जिले में अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थों का कारोबार करने वालो पुलिस कार्यवाही कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात उमरेठ पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें तेज गति से एक कार भागते हुए नजर आई। पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन कार लेकर मौके से भाग गया तत्काल पुलिस ने कार का पीछा किया। तो कार कुछ दूरी पर खड़ी हुई नजर आई जब पुलिस ने वाहन की जांच की वाहन चालक भाग गया था। जब कार के अंदर जांच की तो उसमें 12 नग खाकी कार्टून में 92 लीटर 325 एमएल अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसकी कुल कीमत 1 लाख 5 हजार 515 रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। नए साल पर केशरी नंदन हनुमान मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब शहर के चारफाटक स्थित प्रसिद्ध केशरी नंदन हनुमान मंदिर में नए वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। भक्तों ने नववर्ष की शुरुआत भगवान हनुमान की आराधना और आशीर्वाद से की। महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा। बता दे यह मंदिर हर मंगलवार को खुद भगवान हनुमान जनसुनवाई लेते है। भक्त अपनी समस्या एक पर्ची में लिखकर भगवान के समक्ष रख देते है मान्यता है कि भगवान सबकी मनोकामना सुनते है और उसे हल भी कर देते है । स्व. मनोहर लाल मालवीय स्मृति T20 टूर्नामेंट: तैयारियां जोरों पर स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में इंडियन ऑयल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के शुक्ला ग्राउंड में 3 दिसंबर से किया जाएगा। सांसद विवेक बंटी साहू के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। यह प्रतियोगिता पिछले 13 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। इस बार टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की टीमें भाग लेंगी। खास बात यह है कि मैदान में रणजी और आईपीएल के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे जिससे प्रतियोगिता का स्तर और रोमांच बढ़ेगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। टूर्नामेंट के प्रति दर्शकों में भारी उत्साह है। न्यू ईयर को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस ने की सुरक्षा एडवायजरी पूरे देश सहित जिले में भी नववर्ष 2025 का जश्न मनाने के लिए में उत्साह देखा जा रहा है खासकर युवाओं जमकर नए वर्ष का जश्न मना रहे है। इसी को लेकर छिंदवाड़ा पुलिस ने नववर्ष पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एडवायजरी जारी की है। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। इसी के साथ सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाना ओवरस्पीड यातायात सिग्नल तोड़ना बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चलाना जैसी लापरवाहियां न करने की अपील की गई है। वही पुलिस ने मंगलवार देर रात शहर के कई स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर व स्पीड रडार गन से चेकिंग अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर निकाली रैली बुधवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा पर जनजागरूकता हेतु बुलेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली के माध्यम से यातायात नियमों हेलमेट/सीट बेल्ट उपयोग नशा मुक्ति और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रचार रथ ने नुक्कड़ सभाओं व पोस्टर-बैनरों के जरिए संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया 100 दिवसीय निक्षय शिविर पर स्व-सहायता समूह से की चर्चा छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत अमूल्या स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने 100 दिवसीय निक्षय शिविर के विषय पर बैठक आयोजित की। जिला चिकित्सालय की टीबीएचव्ही सुश्री आरती दुबे ने क्षय रोग के लक्षण जांच उपचार और शासन की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। समूह की महिलाओं ने क्षय मुक्त भारत अभियान के तहत जिले को क्षय मुक्त करने का संकल्प लिया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती आरती हल्दिया ने लघु उद्योगों से जुड़े अन्य सदस्यों को भी अभियान में सहभागी बनाने का आश्वासन दिया। यह प्रयास जनभागीदारी से जिले को क्षय मुक्त करने की दिशा में सराहनीय कदम है।