MP के रीवा लोकायुक्त की टीम ने बुधवार शाम 5 बजे विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में पदस्थ अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को रिश्वत में 50 हजार रुपए कैश और 5 लाख 40 हजार का चेक लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता मऊगंज स्थित सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में भी बतौर बाबू पदस्थ है। उसने रिश्वत की यह रकम रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत से एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करने के लिए मांगी थी। फरियादी रिटायर्ड शिक्षक राम निहोर साकेत ने रीवा के लोकायुक्त कार्यालय में अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी। फरियादी ने बताया था कि उसके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान करने के लिए राजाराम गुप्ता ने 50 प्रतिशत राशि 6 लाख 20 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगी है। जमानत के तौर पर चेक व फोन-पे के माध्यम से दिए गए बैंक खाते में 25 हजार और 5 हजार रुपए लेने के बाद शेष राशि की मांग की जा रही थी।