दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की मुलाकात: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने न्यू ईयर के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिलजीत ने हाल ही में अपना लुमिनाटी टूर खत्म किया जिसके बाद उन्होंने पीएम से मिलने का समय निकाला। इस दौरान दिलजीत ने पीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। दोनों के बीच योग संगीत और देश की उपलब्धियों पर लंबी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा जब भारत का एक गांव का लड़का दुनिया में नाम रोशन करता है तो गर्व होता है। आपका नाम दिलजीत है और आप सचमुच दिल जीतते हैं। दिलजीत कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं: लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में उन्होंने एल्कोहल प्रमोट करने वाले गाने गाए। जबकि प्रशासन ने पहले ही ऐसे गानों पर पाबंदी लगाई थी। महिला और बाल विकास विभाग ने पहले ही इस पर नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में चंडीगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की चर्चाएं: नए साल की शुरुआत से ही इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी फिर से सुर्खियों में हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक के बाद एक देखा गया। सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने साथ में वेकेशन मनाया है। हालांकि दोनों में से किसी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। कृति सेनन की पर्सनल लाइफ पर सवाल: एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने आरोप लगाया कि कृति ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दिया। खुद को कृति का कॉलेज मेट बताने वाले व्यक्ति ने यह दावा किया। वहीं कृति ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि वह किसी को दूसरा मौका नहीं देती जिसने उनके साथ गलत किया हो। और अब एक नजर टीवी की दुनिया पर। मौनी रॉय का वायरल वीडियो: एक्ट्रेस मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। न्यू ईयर पार्टी से लौटते वक्त सीढ़ियों पर उनका पैर फिसल गया। उनके साथ पति सूरज नाम्बियार और दिशा पाटनी मौजूद थे। हालांकि मौनी को कोई चोट नहीं आई। फैंस जहां उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।