गोपाल भार्गव ने वीडी शर्मा से बंद कमरे में की मुलाकात प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति से ही जुड़ी है. दरअसल सागर जिले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान देखा जा रहा है वर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के नाम पर कुछ नेता फिर से सहमत नजर आ रहे हैं तो कुछ सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे हैं. अधिकारियों की सैलरी की जानकारी आरटीआई में देना अनिवार्य मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) में लोकसेवकों के वेतन की जानकारी देना अनिवार्य है। गोपनीयता के तर्क पर इसकी सूचना देने से इन्कार नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने लोकसेवकों के वेतन की सूचना देने से इन्कार करने के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई में यह निर्णय दिया। हाई कोर्ट ने लोकसेवकों के वेतन की जानकारी सार्वजनिक महत्व की है जिसे गोपनीय नहीं माना जा सकता। सौरभ शर्मा को खोज नहीं पाई पुलिस प्रॉपर्टी हो जाएगी जब्त लोकायुक्त छापे के 14 दिन बाद भी पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचा है। परिवार ने बताया था कि वह दुबई में है। उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर भी जारी है फिर भी उसके नहीं आने की स्थिति में आगे की कार्रवाई के संबंध में अब लोकायुक्त पुलिस विधिक सलाह ले रही है। इसमें उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने से लेकर न्यायालयीन आदेश से संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की तैयारी है। अभी तक सिर्फ सौरभ की मां उमा शर्मा ने बयान दर्ज कराए हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री के पीएसओ की लोडेड पिस्टल ट्रेन में चोरी पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ओमकार सिंह की सरकारी लोडेड पिस्टल ट्रेन से चोरी हो गई। 30 दिसंबर की रात ओमकार भोपाल से दिल्ली के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस के ए2 कोच की सीट नंबर 21 पर यात्रा कर रहे थे। रात 1 बजे सोने से पहले उन्होंने अपने सिरहाने पिस्टल घड़ी और पर्स रखा। 31 दिसंबर सुबह 8 बजे मथुरा स्टेशन पर बाथरूम जाने से पहले उन्होंने घड़ी पहनी और पर्स जेब में रख लिया लेकिन पिस्टल और चार्जर बैग में छोड़ दिए। लौटने पर बैग गायब था। मुख्यमंत्री ने किया ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से ई- ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ करते हुए कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों गरीब महिला किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए मध्य प्रदेश सरकार डिजीटाइजेशन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहती है। इस सिलसिले में आज से इस प्रणाली के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता को इस व्यवस्था से राहत प्राप्त होगी। विभिन्न विभागों द्वारा 1 जनवरी 2025 से समस्त नस्तियों को ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। शासकीय स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की सागर के रहली थाना क्षेत्र में शासकीय स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा घर के पास बनी दुकान पर नमकीन लेने गई थी। तभी रास्ते में शिक्षक ने हाथ पकड़ लिया। जिसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक मौके से भाग गया। मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कांग्रेस ने फिर मांगा विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मध्यप्रदेश विधानसभा में 2020 से उपाध्यक्ष का पद खाली है। यह पद विपक्ष को देने की परंपरा रही है लेकिन 2020 में हुए दलबदल के बाद से यह पद खाली है। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से उपाध्यक्ष के पद को जल्द भरने की मांग की है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की मांग की है। कटारे ने लेटर की कॉपी सीएम डॉ. मोहन यादव संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी भेजी है। भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचा भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा 40 साल बाद इंदौर के पीथमपुर पहुंचना शुरू हो गया है। यह कचरा भोपाल से रात लगभग 2:40 बजे इंदौर बायपास होते हुए पीथमपुर पहुंचा। पांच हजार से अधिक मौतों का कारण बने इस जहरीले कचरे ने लगभग 8 घंटे में ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय किया। कोहरे के कारण यात्रा और अधिक कठिन हो गई थी। इंदौर शहर-ग्रामीण अध्यक्ष का फैसला होल्ड होने की संभावना इंदौर बीजेपी और नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर पेंच फंस गया है। जिससे दोनों ही अध्यक्षों की नियुक्ति होल्ड होने की संभावना है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र की भाजपा में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर घमासान है। वर्तमान अध्यक्ष चिंटू वर्मा को रोकने के लिए तीन विधायकों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। ऐसे में जिलाध्यक्ष की कुर्सी का फैसला अब दिल्ली से ही होना है और दिल्ली में भी विधायकों ने अपने-अपने स्तर पर उन्हें रोकने की तैयारी की है। भोपाल इंदौर-उज्जैन में घना कोहरा रहा मध्यप्रदेश के आज 14 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट है। कई शहरों में रात का टेम्परेचर 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर-उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन में भी कंपकंपी छूट रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन ऐसी ही ठंड पड़ेगी। उधर खंडवा में कोहरे के कारण यात्री बस की जननी एक्सप्रेस से भिड़ंत हो गई। जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट है उनमें भोपाल ग्वालियर-जबलपुर के अलावा मुरैना भिंड दतिया राजगढ़ सागर निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर दमोह उमरिया और कटनी भी शामिल हैं।