जबलपुर के बरेला थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल की चिकन पार्टी का वीडियो सामने आया है। वीडियो 1 जनवरी की शाम का बताया जा रहा है। कॉन्स्टेबल ऑन ड्यूटी था। इसके बाद भी फार्म हाउस पर पार्टी कर रहा था।एएसपी ने बरेला थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो निश्चित रूप से वायरल हो रहा है लेकिन किसी ने भी लिखित में शिकायत नहीं दी है। कॉन्स्टेबल का नाम महेंद्र मरावी है। आरोप है कि ऑन ड्यूटी रहते हुए बुधवार शाम पुरवा गांव के पास बने एक फार्म हाउस में उसने अपने दोस्तों के साथ चिकन पार्टी की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पार्टी दौरान सभी तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्हें धमकाया तक गया। एएसपी प्रदीप शेंडे का कहना है कि पुलिस पता लगा रही है कि कॉन्स्टेबल का वीडियो किस स्थिति में बनाया गया है।