निजी स्कूलों ने नए नियम का जताया विरोध सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को अशासकीय शाला संघ के स्कूल संचालकों ने सरकार के नए नियमों को लेकर ज्ञापन सौंपा उन्होंने नियमों का विरोध जताते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निजी स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । जिसमे नए नियमों में मान्यता शुल्क बढ़ाने एफडी अनिवार्य करने और पंजीकृत किरायानामा जैसी शर्तों से छोटे स्कूलों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। सचिव मनीष तिवारी ने कहा कि नए नियम शिक्षा को महंगा बना रहे हैं जिससे 80% निजी स्कूल बंद हो सकते हैं। इससे लाखों कर्मचारियों का रोजगार और छात्रों का भविष्य प्रभावित होगा। संघ ने सरकार को चेताया कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा । जन जातीय कार्य मंत्री विजय शाह कल चार जिलों की करेंगे समीक्षा बैठक मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य लोक एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह 3 जनवरी को छिंदवाड़ा आएंगे। वह नागपुर से दोपहर 12: 30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। उसके उपरांत वह प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत जिला छिंदवाड़ा नरसिंहपुर बालाघाट एवं सिवनी जिले की समीक्षा बैठक करेंगे। तथा छिंदवाड़ा सर्किट हॉउस में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को बैतूल के लिए रवाना होंगे। सीएमएचओ कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया धरना छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय में अपनी लंबित समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मार्च 2018 का 20 दिनों का वेतन नवंबर 2021 की हड़ताल अवधि का 14 दिनों का वेतन महंगाई भत्ते का एरियर (जनवरी-जून 2023 और जुलाई 2023-फरवरी 2024) सेवा पुस्तिका सत्यापन समयमान वेतन निर्धारण और पेंशन भुगतान में देरी की जा रही हैं। कर्मचारियों ने अधिकारियों ने अवगत कराते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमारी समस्याओं को हल किया जाए नही आगामी समय मे आंदोलन की जाएगा। T20 टूर्नामेंट का शुभारंभ: IPL एवं रणजी के खिलाड़ी भी खेलते हुए आयंगे नजर... स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनोहरलाल जी मालवीय की स्मृति में इंडियन ऑयल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और राजस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में आईपीएल एवं रणजी क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ी भी नजर आएंगे शुभारंभ मैच में काबर यवतमाल ने वीटीसीए नागपुर को 27 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए काबर यवतमाल ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। पूर्णाक राव पवार ने 46 और श्रीमंत पाटणकर ने 22 रन बनाए। जवाब में वीटीसीए नागपुर 18.3 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। वैभव चौकसे (47) और कपिल बावरिया (23) का प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका। काबर यवतमाल के गेंदबाज रोहुदास मखुले और श्रीमंत पाटणकर ने 3-3 विकेट लिए। शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के लिए शिविर आयोजित... शिक्षकशिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के लिए दो दिवसीय शिविर एमएलबी स्कूल में आयोजित किया गया । इस शिविर के प्रथम दिन गुरुवार को मोहखेड़ सौसरपांढुर्ना और अमरवाड़ा विकासखंडो में पदस्थ शिक्षकों ने भाग लिया। इस शिविर में मुख्य रूप से कम्मोनिति समयमान वेतनमान वेतन निर्धारण सहित विभिन्न प्रकार के अवकाश पेंशन प्रकरण के मामलों को उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा। कल इस शिविर का आयोजन होने के बाद इसका समापन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर बैठक 6 जनवरी को... गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्वक व गरिमामय रूप से मनाये जाने की दृष्टि से विचार विमर्श के लिये आगामी 6 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा इस बैठक में सभी संबंधितों विभाग के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का भूमिपूजन 5 जनवरी को जनजागरण मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती और स्व. जयचंद जैन की स्मृति में आयोजित 34वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का भूमिपूजन 5 जनवरी को सुबह पोला ग्राउंड में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी—जिला स्तर 9-10 जनवरी और अखिल भारतीय स्तर 11-12 जनवरी तक होगी । जिसमें विजेता टीम को 1लाख 1 हजार रुपये उपविजेता को 50 हजार एक रुपये और तृतीय-चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को 15 हजार एक रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता टीम को 15 हजार एक रुपये और उपविजेता को 10 हजार एक रुपये का इनाम मिलेगा। सफल आयोजन हेतु अंतिम बैठक 6 जनवरी को शाम 6 बजे आयोजित की जावेगी। चंदनगांव में श्रीमद् भागवत कथा: पूतना वध और कालिया नाग मर्दन की सुनाई कथा चंदनगांव के समर्थ रामदास वार्ड 38 में श्री दुर्गा हनुमान मंदिर महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज श्री अनुज कृष्ण महाराज ने भगवान कृष्ण के पूतना वध और कालिया नाग मर्दन की कथा सुनाई। जनसहयोग से आयोजित इस कथा में बड़ी संख्या में वार्डवासी जनप्रतिनिधि और श्रोता उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख अतिथियों में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके भाजपा नेता जगेंद्र अल्ड़क डॉ. डी.एस. चौरे राजेश वर्मा आसिफ खान विकास जामकर योगेश चरपे रवि श्रीवास्तव हरिओम पावर अनिल यादव रमेश रांगडाले और फागलाल कुमरे शामिल हुए।