Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jan-2025

बालाघाट में कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात करीब 2 बजे काली पुतली चौक समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास संचालित संजू बाइक रिपेयर्स में आग लग गई। नगरपालिका के फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक दुकान में रिपेयर्स के लिए रखी बाइक 42 बैटरी 7 टायर दो नलबोल्ट मशीन और रिपेयर्स का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग कैसे लगी यह अभी अज्ञात है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कलेक्टर मृणाल मीना के आदेशानुसार राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में गोवंशीय और भैंस वंशी पशुओं में एफएमडी रोग से बचाव के लिए वृहद टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। यह 45 दिवसीय अभियान 1 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। पशुपालन विभाग ने ग्रामवार टीकाकरण की योजना तैयार की है जिसमें मैदानी दल गोसेवक और टीकाकरणकर्ता घर-घर जाकर चार माह से अधिक आयु के मवेशियों का निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। अभियान के तहत पशु आधार टैग के माध्यम से टीकाकरण की जानकारी भारत पशुधन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। अभियान की प्रतिदिन निगरानी जिला और विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सक करेंगे। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने शासकीय योजनाओं में ऋण स्वीकृति में निजी बैंकों की गंभीरता की कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि निजी बैंकों में विभागीय खातों की एकजाई रिपोर्ट तैयार की जाए और जरूरत पड़ने पर खाते अन्य बैंकों में स्थानांतरित किए जाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में बैंकिंग कार्य समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। कलेक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एसएलबीसी में यह मुद्दा उठाने के निर्देश दिए। जनकल्याण अभियान के तहत किरनापुर महाविद्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित हुआ जिसमें 48 लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए। जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गड़पाल ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित शिविरों से 575 विद्यार्थियों के लाइसेंस बन चुके हैं। यह अभियान 26 जनवरी तक जारी रहेगा। लड़कियों के लिए लाइसेंस निःशुल्क हैं जबकि लड़कों के लिए 274 रुपये शुल्क रखा गया है। शिविर का आयोजन परीक्षा शेड्यूल को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिले के किसानों से राजस्व महाअभियान-3.0 में चल रहे राजस्व कार्यो में राजस्व अमले के सहयोग की अपील की है। राजस्‍व अमले के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी किसानों को डाटा अपडेट करने के साथ ही फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है।