Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Jan-2025

चीन में कोरोना जैसा नया वायरस फैला प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी चीन में कोरोना जैसा नया वायरस फैला कोविड-19 के 5 साल बाद चीन में फिर एक बार नए वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसके लक्षण भी कोरोना वायरस की तरह ही है। इस नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है जो कि एक RNA वायरस है। वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। चीन के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के मुताबिक इसके लक्षणों में खांसी बुखार नाक बंद होना और गले में घरघराहट शामिल हैं। HMPV के अलावा इन्फ्लुएंजा ए माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 के केस भी सामने आ रहे हैं। इससे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन- पप्पू यादव समर्थकों ने ट्रेन रोकी पटना में 13 दिसंबर से BPSC कैंडिडेट्स धरने पर हैं। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की जाए। इधर कैंडिडेट्स के समर्थन में पप्पू यादव ने आज यानी शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया है। पप्पू यादव के समर्थक सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन को देखते हुए पहले से रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात किया गया था। 10 मिनट बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर सो गए। पुलिस ने सभी को हटाया। BJP ने 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए भाजपा ने गुरुवार को 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर दी। इन राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव होने हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बिहार शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक और पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को गुजरात और धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये इन राज्यों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स का चुनाव करवाएंगे। सीएम देवेंद्र फडणवीस के गढ़चिरौली के दौरे की तारीफ सामना में छपी संपादकीय में नए साल के मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस के गढ़चिरौली के दौरे की तारीफ की गई है। इसके बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी सीएम की तारीफ को लेकर जवाब दिया है। संपादकीय में लिखा गया है कि फडणवीस ने नए साल में काम की शुरुआत गढ़चिरौली जिले से की। फडणवीस ने गढ़चिरौली से विकास के एक पर्व की शुरुआत की। किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट कमेटी की मीटिंग रद्द किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है। किसान संगठनों द्वारा बैठक में भाग लेने से इनकार करने के कारण बैठक स्थगित की गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी थी। अब कमेटी ने संयुक्त किसान मोर्चा उगराहां को 4 जनवरी को बातचीत का न्योता भेजा है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा आज लुधियाना में एक अहम बैठक करेगा इधर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 39वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डल्लेवाल ने आज सुबह एक वीडियो जारी कर लोगों से चार जनवरी को खनौरी पहुंचने की अपील की है। विदेश जाने वालों को केंद्र को पर्सनल डेटा बताना होगा भारत सरकार विदेश जाने वालों से 19 तरह की निजी जानकारियां लेगी। इसमें यात्री कब कहां और कैसे यात्रा कर रहे हैं; इसका खर्च किसने और कैसे उठाया; कौन कब कितने बैग लेकर गया और किस सीट पर बैठा; जैसी जानकारियां ली जाएंगी। यह डेटा 5 साल तक स्टोर रहेगा। जरूरत पड़ने पर इसे अन्य लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ भी साझा किया जा सकेगा। इसे 1 अप्रैल से लागू करने की तैयारी है। इसके लिए सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तमिलनाडु में LPG टैंकर फ्लाईओवर पर पलटा तमिलनाडु में एक LPG टैंकर फ्लाईओवर पर पलट गया। यह कोचीन से कोयंबटूर जा रहा था। कोयंबटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने कहा घटना आधी रात के बाद करीब 3 बजे हुई। टैंकर में करीब 18 मीट्रिक टन एलपीजी थी। हादसे के बाद गैस रिसाव को बंद कर दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हिमाचल में बर्फबारी से पारा माइनस 14º तक पहुंचा देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश मे बर्फबारी के बाद से प्रदेश के 5 क्षेत्रों का पारा माइनस में पहुंच गया है। हिमाचल के ताबो का न्यूनतम तापमान -14.7 डिग्री समदो का -9.3 डिग्री कुकुमसैरी -6.9 डिग्री कल्पा का -2 और मनाली का 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी के अलावा देश के 14 राज्यों में घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। यहां फ्लाइट्स के ऑपरेशन रुक गए हैं। कप्तान रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर किया गुरुवार को दिनभर चली मीडिया रिपोर्ट्स को सिडनी टेस्ट में हुए टॉस ने सही साबित कर दिया। जसप्रीत बुमराह ब्लेजर पहनकर भारत से टॉस कराने पहुंचे। यानी कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर दिया वह पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे। उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला। रोहित का खुद को ड्रॉप करना टीम इंडिया को कितना फायदा पहुंचाएगा; यह तो टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है जब कप्तान ने बीच सीरीज या टूर्नामेंट में खुद को ड्रॉप कर लिया हो।