Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Jan-2025

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन को लेकर विरोध तेज हो गया है । शुक्रवार को पीथमपुर में जहरीले कचरे के विरोध में इंदौर में चल रहे विरोध प्रदर्शनकारियों ने अपने आप को आपके हवाले कर दिया । इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल गए । घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से बयान जारी किया गया कि हमारे राज्य में किसी भी नागरिक को कोई कष्ट हो ऐसा सरकार कभी नहीं चाहती और हम सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट के आदेश को मुताबिक यूनियन कार्बाइड के कचरे का निष्पादन करने का काम कर रहे हैं । और हम वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में पूरी वैज्ञानिक पद्धति से कचरे का निष्पादन कर रहे हैं और इसी को भी कोई गलतफहमी फैलाने की आवश्यकतानहीं है उनके इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी में बयान देते हुए कहा की पीथमपुर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग दहशत में है लोगों में डर है कि कचरे के निष्पादन से उनके क्षेत्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां न फैलने लगें ।