बालाघाट जिले की वारासिवनी थाना पुलिस ने 2 जनवरी को हुए लूटकांड का महज 5 घंटे में खुलासा कर दिया। विशाल उईके नामक युवक से मारपीट कर नकदी दस्तावेज और मोबाइल लूटने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में सुरेन्द्र चौधरी अमन उर्फ लाला और राहुल नागेश्वर के खिलाफ पहले से 20 से अधिक चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं। पुलिस की सक्रियता से मामले का तुरंत खुलासा हुआ और आगे भी कई बड़े मामलों में खुलासे की उम्मीद है।0 बालाघाट में पीएम आवास योजना के तहत नवनिर्मित मकानों की चाबियां 3 जनवरी को 35 लाभार्थियों को सौंपी गईं। कार्यक्रम बुढ़ी के फिल्टर प्लांट के पास आयोजित हुआ। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव सोच और केंद्र राज्य व नगरपालिका के सहयोग का परिणाम बताया।हितग्राहियों ने सिंगल बीएचके मकानों को पाकर अपने पक्के घर का सपना साकार होते देखा। इस अवसर पर पीएम वाय 2.0 के नवीन ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू किए गए। लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे जो इस योजना की सफलता का प्रतीक है। लामता के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र में खुरसोडा गांव में 18.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। यह निर्माण कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी के बजाय ठेकेदार से कराया गया जिसमें प्राक्कलन के विपरीत पोर्च की जगह बदली गई और भवन प्राथमिक शाला की जमीन पर बिना एनओसी के बनाया गया।शिक्षकों पर दबाव डालकर निर्माण पूरा कराया गया लेकिन काम करने वाले मजदूरों को 10 महीने बाद भी पारिश्रमिक नहीं मिला। मजदूरों की मेहनत का भुगतान न होने और निर्माण में अनियमितताओं से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। बालाघाट के मुलना स्टेडियम में 2010-11 में तैराकी प्रतियोगिता के लिए स्वीमिंग पूल निर्माण का भूमि पूजन किया गया था लेकिन यह परियोजना अभी तक अधूरी है। तैराकी संघ के विरोध के कारण छोटे पूल का निर्माण रोक दिया गया।पूर्व कलेक्टर गुलशन बामरा के बाद आए छह कलेक्टरों ने भी इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए। हालांकि उच्च मानक के अनुसार पूल बनाने की योजना बनी लेकिन कार्य अब तक अधर में है। 15 साल बाद भी तैराकों को उच्च स्तर के स्वीमिंग पूल का इंतजार खत्म नहीं हुआ है।