राष्ट्रीय
परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाया है। पटवारी ने कहा- कि सौरभ शर्मा की डायरी में बीजेपी के कई बडे़ नेताओं मंत्रियों पूर्व मंत्रियों के नाम हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा और उस डायरी का अस्तित्व खतरे में हैं। उस डायरी की जांच होना चाहिए। पटवारी ने कहा कि लोकायुक्त अभी कबूल नहीं कर रही कि उनके पास डायरी है। न इनकम टैक्स ने और न ही ईडी ने ये बताया कि उनके पास डायरी है।