Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Jan-2025

जन जातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने चार जिलों के अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य लोक एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह शुक्रवार एकदिवसीय प्रवास छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत जिला छिंदवाड़ा नरसिंहपुर बालाघाट एवं सिवनी जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर उन्हें योजनाओं के क्रियान्वन के दिशा निर्देश जारी किए। उसके उपरांत उन्होंने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ योजनाओं सम्बंधित जानकारी से उन्हें अवगत कराया और आदिवासी म्यूजियम का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री डॉ. विजय शाह और सांसद बंटी साहू ने किया संग्रहालय का निरीक्षण जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह और सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को श्री बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निरीक्षण किया। यह संग्रहालय 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पित किया गया था। निरीक्षण के दौरान अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह प्रमुख सचिव गुलशन बामरा संचालक वंदना वैद्य कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सीईओ अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संग्रहालय जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है और इसे संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की गई। तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आएंगे नकुल-कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ 5 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आएंगे। प्रवास के दौरान वह छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिले में कांग्रेस नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के अनुसार वह निज निवास शिकारपुर में नगर निगम शहर और ग्रामीण के पदधिकारियों की बैठक में लेकर आयोजनों की समीक्षा करेंगे। इसी के साथ कांग्रेस द्वारा आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम रूपरेखा की जानकारी लेंगे। अशासकीय शाला संघ ने सांसद का किया सम्मान अशासकीय शाला संघ ने स्मृति चिन्ह देकर सांसद बंटी विवेक साहू का सम्मान किया। संघ के पदाधिकारियों ने सांसद को कक्षा 1 से 8 तक की नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता में सरकार द्वारा किए गए बदलावों से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष आंतनु दासगुप्ता और सचिव मनीष तिवारी ने बताया कि 2022-23 से पहले मान्यता के लिए एफडी मान्यता शुल्क और रजिस्टर्ड किरायानामा अनिवार्य नहीं थे लेकिन अब ये आवश्यक कर दिए गए हैं। संघ ने मान्यता प्रक्रिया में शिथिलता की मांग की। सांसद साहू ने प्रदेश स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया है। शहर में रोजाना जारी है अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में शुक्रवार को निगम अतिक्रमण दस्ता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। दल द्वारा विगत दिनों जहां अवैध गुमठियों एवं हाथ ठेले हटाए साथ ही कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण दल ने सब्जी बाजार के बाहर लगी दुकानों को व्यवस्थित कराया। इसके साथ ही दल ने डॉ अंबेडकर तिराहे के पास बने रोटरी से कब्जा किए लोगो को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी एवं पुलिस दल उपस्थित रहा। शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के लिए शिविर आयोजित... शिक्षकशिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं के लिए दो दिवसीय शिविर एमएलबी स्कूल में आयोजित किया गया । इस शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को परासिया चौरई चांद जुन्नारदेव और बिछुआ विकासखंडो में पदस्थ शिक्षकों ने भाग लिया। इस शिविर में मुख्य रूप से कम्मोनिति समयमान वेतनमान वेतन निर्धारण सहित विभिन्न प्रकार के अवकाश पेंशन प्रकरण के मामलों को उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा। कल इस शिविर का आयोजन होने के बाद इसका समापन किया गया। कराते एकेडमी ने मनाया 36वां स्थापना दिवस राज्य कराते एकेडमी के तत्वावधान में 2 जनवरी को कराते क्लास का 36वां फाउंडेशन डे उत्साहपूर्वक मनाया गया। वर्ष 1988 में राजेंद्र ठाकुर द्वारा स्थापित इस एकेडमी ने अब तक कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। अकादमी ने कराटे को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीते वर्षों में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में एकेडमी के योगदान और उपलब्धियों को सराहा गया साथ ही खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं। वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक संपन्न वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक में अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी ने संगठन की समाजसेवा को मिल रहे सहयोग की जानकारी दी। संगठन के सदस्यों को हाल ही में आयोजित भव्य स्वास्थ्य शिविर में सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि संगठन द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू के माध्यम से मुख्यमंत्री को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 प्रतिमाह करने का ज्ञापन सौंपा गया था। इसके जवाब में सामाजिक न्याय विभाग भोपाल से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। बैठक में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। अंत में सदस्य एन.टी. मोहगांवकर के पुत्र और डॉ. के.एस. बजाज की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।