1 पीथमपुर में फैक्ट्री पर पथराव और तनावपूर्ण स्थिति मध्यप्रदेश के पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर शुक्रवार को पथराव की घटना हुई। आरोप है कि तारापुर गांव के लोगों ने फैक्ट्री पर हमला किया जिसमें पुलिस सुरक्षा में तैनात वाहन के कांच टूट गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। यह फैक्ट्री भोपाल की यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को नष्ट करने का कार्य कर रही है जिसे लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। मौके पर एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने हालात संभालने का प्रयास किया।इससे पहले शुक्रवार को बंद के दौरान भी प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम किया था। बरदरी चौराहा सांवरिया मंदिर और आजाद चौराहे पर प्रदर्शन करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 383 341 149 और 147 के तहत तीन एफआईआर दर्ज की हैं।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस फैक्ट्री में रखा गया कचरा पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है। हालांकि पथराव की घटना ने इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना दिया है। 2. कांग्रेस प्रवक्ताओं की सूची विवाद में मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग ने प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्ट की नई सूची जारी की जिसे कुछ ही देर बाद निरस्त कर दिया गया। सूची में 50 से अधिक नाम शामिल थे। इस कदम से पार्टी में आपसी खींचतान और असंतोष उजागर हुआ। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया में मुखरता बढ़ाने की बात कही थी लेकिन इस विवाद ने पार्टी की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 3. जबलपुर में संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक जबलपुर में 9 जनवरी को संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक तिलवारा स्थित होटल वेलकम में होगी जहां ठहरने और सत्कार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 4. स्काउट-गाइड रैली और बाल भिक्षा विरोध अभियान भोपाल में संभागीय स्काउट-गाइड रैली और पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। थीम थी पहले पाओ शिक्षा दूर करो बाल भिक्षा। मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बच्चों को शिक्षा के अधिकार और बाल भिक्षा उन्मूलन पर जोर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 5. भोपाल: जन कल्याण शिविर का निरीक्षण भोपाल की महापौर मालती राय ने वार्ड क्रमांक 43 में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पारदर्शी और सुलभ तरीके से पहुंचाने के निर्देश दिए। शिविर में आए लाभार्थियों से चर्चा कर योजनाओं के प्रभाव का जायजा लिया गया। 6. बैंक लूट की कोशिश: आरोपी गिरफ्तार भोपाल के पिपलानी में धनलक्ष्मी बैंक में लूट की कोशिश नाकाम रही। आरोपी ने बैंककर्मियों पर मिर्च स्प्रे कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने 2 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने ऑनलाइन गेमिंग में 2 लाख रुपये हारने के बाद लूट की योजना बनाई थी। 7. इंदौर में OLX ठगी का मामला इंदौर के जेल रोड पर एक मोबाइल व्यापारी से OLX के जरिए ठगी हुई। ठग ने मोबाइल की डिलीवरी दुकान पर कराई और 95 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। व्यापारी को ठगी का पता तब चला जब मोबाइल वापस मांगा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 8. इंदौर-प्रयागराज सीधी फ्लाइट शुरू इंदौर से प्रयागराज के लिए 11 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। एलायंस एयर इस सेवा का संचालन करेगी। कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए यह फ्लाइट हर शनिवार संचालित होगी। किराया 4725 रुपये तय किया गया है। 9. मंत्री के सामने महिला ने की शिकायत इंदौर में लोक स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र पटेल के सामने एक महिला कर्मचारी ने वॉशरूम में सांप-बिच्छू निकलने की शिकायत की। महिला ने कहा कि ऑफिस जर्जर है और जल्द नया भवन बनाया जाए। मंत्री ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। 10. इंदौर में खेल महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 10 से 16 जनवरी तक पोलोग्राउंड इंदौर में खेल महोत्सव का आयोजन कर रही है। मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। महोत्सव में 15 जिलों के 500 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल सहित अन्य खेल शामिल हैं। समापन 16 जनवरी को होगा जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।