1. 2025 की पहली हॉरर थ्रिलर का रोमांचक टीजर रिलीज साल 2025 की पहली हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘अगथिया: एंजल वर्सेज डेविल’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म रहस्य फैंटेसी और थ्रिल का बेहतरीन संगम है। जीवा और राशि खन्ना फिल्म के मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इसका लेखन और निर्देशन पी.ए. विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी उन्होंने लिखे हैं। निर्माता अनीश देव और डॉ. इशारी के गणेश द्वारा निर्मित यह फिल्म वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल और वैमइंडिया के बैनर तले बनी है। यह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी जिस दिन शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेदा’ भी सिनेमाघरों में आएगी। 2. अभिषेक और ऐश्वर्या तलाक की अफवाहों के बीच नजर आए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि हाल ही में दोनों को बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। कपल नए साल की छुट्टियां मनाकर लौट रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अभिषेक का प्रोटेक्टिव रवैया फैंस को खूब पसंद आया। इससे पहले वे बेटी के स्कूल इवेंट और एक शादी में भी साथ नजर आए थे। फैंस ने कपल को साथ देखकर राहत की सांस ली और उनकी एकता की सराहना की। 3. राशा थडानी के गाने ‘उई अम्मा’ का टीजर हुआ रिलीज रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है। उनकी पहली फिल्म ‘आजाद’ का गाना ‘उई अम्मा’ का टीजर सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया। राशा अपने ग्लैमरस लुक और दमदार एक्सप्रेशन के कारण चर्चा में हैं। अमन देवगन के साथ नजर आने वाली राशा का यह गाना म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आ रहा है। फैन्स का मानना है कि यह गाना 2025 का नया हिट साबित होगा। 4. हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते हुए दमदार वापसी की टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपने कमबैक शो ‘गृह लक्ष्मी’ की पहली झलक फैंस के साथ साझा की। शो में हिना लक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ चंकी पांडे राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्या भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सोशल मीडिया पर हिना के नए लुक की तारीफ हो रही है। उनकी इस वापसी को फैंस प्रेरणादायक मान रहे हैं। 5. दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात पर उठे सवाल पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात आंदोलनरत किसानों को रास नहीं आई। शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सवाल उठाया कि दिलजीत ने आंदोलन स्थल पर आकर उनकी समस्याएं क्यों नहीं सुनीं। 2020 में दिलजीत ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों का समर्थन किया था और सरकार से उनकी मांगें मानने की अपील की थी। अब उनकी पीएम से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है।