Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Jan-2025

लांजी थाना क्षेत्र के धारमारा जंगल में शनिवार को हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नक्सली रसद और सामग्री छोड़कर भाग गए जिसे जवानों ने जब्त कर लिया। सर्चिंग अभियान तेज कर सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। 4 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर धारमारा जंगल में ऑपरेशन चलाया गया था जहां नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की। लांजी थाना में नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परसवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के मोहनपुर ग्राम पंचायत में गौण खनिज मद से तीन सीसी सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। 15-15 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। एक सड़क के लिए 4.5 लाख रुपये की पहली किश्त का भुगतान हो चुका है। सरपंच सचिव सहायक यंत्री उपयंत्री और एसडीओ पर साजिश कर घटिया निर्माण कराने का आरोप है। योजना में अनियमितताओं की भी शिकायतें हैं लेकिन बाकी सड़कों की स्थिति पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही। गत दिवस रात्रि ७.३० बालाघाट नैनपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के लामता के समीप हाथी प्लान मोड में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक सवार २२ वर्षीय अतुल धुव्रे पिता रामेश्वर धुर्वे ग्राम बीजा पुरी निवासी पेड़ एवं पत्थर में टकराने से मृतक के दाहिने कनपटी में भारी चोट लगने से घटना स्थल में ही मौत हो चुकी परिजन के सूचना देने पर लामता पुलिस घटना स्थल पहुंचकर स्थल पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पोस्ट मॉर्डम के लिए मर्चुरी लाया गया सुबह मृतक का पोस्टमार्डम कराकर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया । बालाघाट में शुक्रवार-शनिवार की रात जिला प्रशासन पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 66 क्विंटल धान और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। वारासिवनी एसडीएम आरआर पांडे ने बताया कि कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर मेहंदीवाड़ा-खापा मार्ग पर जाल बिछाया गया। मौके पर ट्रक चालकों और खेत मालिकों को शासकीय धान बेचते हुए पकड़ा गया। जांच में 81 बोरी पुरानी और 22 बोरी नई शासकीय धान 10 खाली बारदाने एक तौल कांटा और हिसाब की डायरी भी बरामद हुई। जब्त धान को सील कर आगामी आदेश तक सुरक्षित रखा गया है। बालाघाट में कलेक्टर मृणाल मीना ने शनिवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए मलाजखंड में ई-लायब्रेरी और बिरसा जनपद की सोनगुड्डा पंचायत में वाचनालय का शुभारंभ किया। सोनगुड्डा पंचायत भवन में स्थापित वाचनालय पायलेट प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा। कलेक्टर ने ग्रामीण विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी शैक्षिक उन्नति के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। इन प्रयासों से ग्रामीण विद्यार्थियों को अपने गांव में ही बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा। बालाघाट में शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के निवारण के लिए 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में शिविर आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. उपाध्याय ने बताया कि शिविर में 260 समस्याएं दर्ज की गईं जिनमें से अधिकांश स्थानीय स्तर की हैं। संकुल प्राचार्य और विकासखंड अधिकारियों को जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। यह शिविर लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देश पर आयोजित किया गया था। परसवाड़ा में दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित शिविर में कर्मचारियों के गैर-जिम्मेदार रवैये का मामला सामने आया। जिला पुनर्वास केंद्र बालाघाट से आई महिला कर्मचारी ने जानकारी मांगने वाले दिव्यांगों पर रौब दिखाया जिससे कई दिव्यांग बिना लाभ लिए लौट गए। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ऐसे रवैये के कारण पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस घटना से शिविर की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कलेक्टर मृणाल मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट अभिषेक सराफ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर अर्पित गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा में 3 जनवरी को पीएम पोषण कार्यक्रम अंतर्गत रसोईया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में विकासखंड बिरसा की 37 शालाओं की 37 रसोईया द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए ।व्यंजनों में शासन की मंशानुरूप मिलेट्स का उपयोग कर मोटे अनाज से स्थानीय उपलब्धता के आधार पर रुचिकर एवं स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए गए ।