मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता दिलाईजिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष(संगठन) मथुरा दत्त जोशी पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक प्रदेश महामंत्र जगत सिंह खाती ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की मुख्यमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी को सदस्यता ग्रहण कराईइस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में रानीपुर पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर मेडिकल स्टोर संचालक दंपति को दबोचने में सफलता हासिल की।कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मीरपुर में मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा नशीली दवाइयां बेचने संबंधी सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गई। प्रदेश में उत्तराखंड के विकास एवं में प्रवासियों की भागीदारी निश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 12 जनवरी को देहरादून में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 17 देश से प्रवासी उत्तराखंड पहुंचेंगे अभी तक 50 से अधिक प्रवासी ने इस सम्मेलन में अपना पंजीकरण कर चुके हैं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि उत्तराखंड के कई लोग देश और विदेश में रह रहे हैं ऐसे में विदेश में रह रहे उत्तराखंड के लोगों का सहयोग प्रदेश के विकास के लिए मिले ऐसे में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रवासी उत्तराखंड से राज्य में निवेश की संभावनाएं बनेगी सिविल अस्पताल रुड़की में शुक्रवार तीन जनवरी को जमकर हंगामा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया था कि बात डॉक्टर और अस्पताल के सीएमएस के बीच हाथापाई तक पहुंच गई थी. ये पूरा विवाद एक महिला के मेडिकल को लेकर हुआ. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच करने की बात कही है. उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा शुरू हो गई है और अब तक चालीस हज़ार यात्री शीतकालीन यात्रा में चारो धामों में आ चुके है शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शीतकालीन यात्रा गेम चेंजर साबित हो रही है जब छ महीने कपाट खुले होते थे तो यहां के सभी प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग भी छ महीने ही अपना रोजगार करते थे लेकिन शीतकालीन यात्रा से अब १२ महीने लोगो को रोजगार मिल रहा है जो एक उत्तराखंड के लिए नया अध्याय है आने वाले दिनों में इससे लोगों को और ज़्यादा रोजगार मिलेगा लोगों। राज्य में हर दृष्टि से शीतकालीन यात्रा सुखद रहेगी। नगर पालिका परिषद नगला में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच आपसी तनातनी बढ़ रही है। यहां अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने और कांग्रेस द्वारा समर्थित एक अध्यक्ष प्रत्याशी के द्वारा नामांकन वापस लेकर भाजपा के समर्थन का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद नगला सीट पर अध्यक्ष के लिए भाजपा से सचिन शुक्ला और निर्दलीय विक्रम सिंह माहोड़ी चुनाव मैदान में हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी माहोड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी पर डराने धमकाने का आरोप लगाया है शनिवार को इस साल अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। दिन का तापमान 21 और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंड शुक्रवार शाम से ही असर दिखाने लगी थी। इस दिन अधिकतम तापमान 21और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ठिठुरन से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बावजूद इसके सर्द हवा हलाकान कर रही है।