नसबंदी कराने खुद निगम कार्यालय पहुंच गए आवारा श्वान छिंदवाड़ा नगर निगम कार्यालय के सामने शुक्रवार को लगभग एक दर्जन आवारा श्वान एकत्र हो गए। जिसको EMS की टीम ने अपने कैमरे ने कैद कर लिया। शासन प्रशासन कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए लाखों रुपए खर्च करता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। शहर के किसी भी क्षेत्र में आप चल जाएं आपको आवारा कुत्तों की टोली घूमते हुए नजर आ ही जाएगी। आए दिन आवारा कुत्तों के हमले से शहरवासी बुरी तरह जख्मी हो जाते है। लेकिन नगर निगम इस और ध्यान नही देता है। इसी का नतीजा यह है कि अब आवारा कुत्ते निगम कार्यालय के सामने एकत्र होकर मानो नगर निगम अधिकारियों को यह कह रहे हो कि हम सब आ गए साह्ब अब तो हमारी नसबंदी करवा दो। बता दे कि हाल ही नगर निगम ने आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए गुजरात की एक फर्म को तकरीबन एक करोड़ रु का ठेका दिया है। मंगलवार को होंगे निगम ठेकेदार एसोसिएशन के चुनाव अध्यक्ष व सचिव के पद पर लगेगी मुहर मंगलवार को नगर निगम ठेकेदार एसोसिएशन अध्यक्ष व सचिव के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। चुनाव समिति के मुताबिक चुनाव स्थल संजू ढाबा में रखा गया है। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक वोटिंग रखी गई है। जबकि 4 बजे वोटिंग की गिनती की जाएगी जिसमें अध्यक्ष ओर सचिव पद की घोषणा की जाएगी। उक्त चुनाव में रजिस्ट्रेट ठेकेदार जिन्होंने शुल्क देके अपनी सदस्यता ली है वही वोट देने के हकदार होंगे। मंगलवार को होने जा रहे निगम ठेकेदार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए संजीव चौधरी चंचू साहू शैलेन्द्र यादव एवं सचिव पद के लिए अंकित सोनी रवि चौहान एवं इदरीश मंसूरी ने अपनी दावेदारी रखी है। भीषण सड़क हादसा 2 की मौत 3 गंभीर घायल छिंदवाड़ा- सिवनी मार्ग में स्थित ग्राम झिलमिली के पास तेज रफ्तार आयशर वाहन और अर्टिगा कार की जोरदार टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में 5 लोग घायल हुए जिनमें 3 की हालत गंभीर है जबकि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। सभी घायल और मृतक परासिया क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क पर मलबा रखने पर हुआ जुर्माना स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के मद्देनजर निगम का मैदानी अमला इन दिनों सर्वेक्षण की गाइड लाइन के अनुसार तैयारी कर रहा है। इस संबंध में विगत दिनों बैठक में सभी उपयंत्री एवं स्वच्छता निरीक्षकों को सड़क पर गंदगी एवं सी एंड डी वेस्ट मटेरियल पर जुर्माना करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में निगम दल द्वारा शनिवार को वार्ड क्रमांक 19 में मोक्षधाम रोड पर एक निर्माणाधीन भवन पर निगम अमला पहुंचा जहां भावास्वामी द्वारा सड़क पर वेस्ट मटेरियल को रखा गया था। इस पर निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए भवन स्वामी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया साथ ही पुनः सड़क पर मलबा न रखने की हिदायत दी गई। गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शहर में निकला नगर कीर्तन श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पूर्व शनिवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों और संगत ने भाग लिया। नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश और पांच प्यारे सुसज्जित रूप में शामिल हुए। सड़क को साफ कर पालकी यात्रा निकाली गई। संगत ने गुरुबाणी का पाठ करते हुए गुरु महाराज के विचारों का प्रचार किया। जगह-जगह कीर्तन का स्वागत और मिठाइयों का वितरण किया गया। इंडियन ऑयल T20: सतपुड़ा टाइगर्स और काबर यवतमाल की शानदार जीत इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित इंडियन ऑयल T20 टूर्नामेंट में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सतपुड़ा टाइगर्स ने सर्कुलर क्लब छिंदवाड़ा को 9 विकेट से हराया। सर्कुलर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए जिसमें परीक्षित त्रिपाठी ने 80 रन बनाए। सतपुड़ा टाइगर्स के शैलेश करमरकर ने 50 गेंदों में 111 रन बनाकर टीम को 13.5 ओवर में जीत दिलाई दूसरे मैच में काबर यवतमाल ने नागपुर टाइगर्स को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। नागपुर ने 144 रन बनाए जिसमें कौस्तुभ जाधव ने 71 रन जोड़े। काबर यवतमाल के रोहिदास ने 4 विकेट लेकर 63 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार हेतु श्रीमद् भागवत कथा का समापन शहर के चन्दनगांव पाठा ढाना स्थित दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर श्री दुर्गा हनुमान मंदिर महिला मंडल समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज हवन-पूजन और प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया और मंदिर पुनर्निर्माण के लिए सहयोग किया। कथा में प्रवचन भजन-कीर्तन और यज्ञ के माध्यम से धार्मिक चेतना का संचार हुआ। समापन के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बेटी के सामने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या मची सनसनी पांढुर्णा थाना अंतर्गत ग्राम हिवरा पृथवीराम में खाना न देने की बात को लेकर हुए विवाद में नाराज पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर उस समय हत्या कर दी जब वह गहरी नींद में सो रही थी। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यिानी रात की बताई जा रही है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतिका की एक मासूम बेटी है। पति लगातार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता और आए दिन उससे विवाद करता रहता था। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।