ट्रेंडिंग
आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज साहब के परम शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज साहब का ससंघ मंगल प्रवेश शनिवार को चाणक्यपुरी यूनिक एसोसिएट के सामने भव्य विशाल अगवानी भक्ति भाव से ओतप्रोत हो श्रद्धालुओं के अपार जन समूह ने भक्ति भाव से ओतप्रोत हो पद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि श्री को ससंघ शोभा यात्रा के रूप में श्रावक श्राविकाएं बैंड बाजो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो होते हुए श्रीं पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर स्थित छावनी पहुचे जहां मुनि संघ ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए ।