Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Jan-2025

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल में आग बाल-बाल बचे दंपति 10 महीने बाद मजदूरों को मिला सामुदायिक भवन निर्माण का पारिश्रमिक मुगल बिरयानी सेंटर और तंदूरी नाइट सीलबंद परसवाड़ा से लामता की ओर जा रहे धान से लदे ट्रक ने रंगोपाठ घाटी के पास एक मोटरसाइकिल सवार दंपति और उनके बच्चे को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल को घसीटते हुए ट्रक कुछ दूर ले गया जिससे मोटरसाइकिल में आग लग गई और वह जलकर राख हो गई। ग्राम खरपड़िया निवासी पुरुषोत्तम राहंगडाले अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बालाघाट से घर लौट रहे थे। गनीमत रही कि ट्रक की टक्कर के बाद तीनों दूर गिर गए जिससे वे मामूली चोट के साथ बच गए। वाहन पूरी तरह जल गया। बालाघाट के उत्तर सामान्य वन मंडल के लामता परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुरसोडा में 18.5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी की लापरवाही के कारण निर्माण में लगे 6 मजदूरों को 10 महीने तक उनका पारिश्रमिक नहीं मिला। समाचार पत्रों और वेब न्यूज चैनलों में खबर प्रकाशित होने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अगले दिन मजदूरों के घर पहुंचकर उनका भुगतान किया और लिखित कथन लिया। यह घटना प्रशासनिक उदासीनता और मजदूरों की कठिनाइयों को उजागर करती है जो अपने मेहनताने के लिए महीनों संघर्ष करते रहे। नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है। रविवार को तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे की टीम ने मुगल बिरयानी सेंटर का निरीक्षण किया। नोटिस के बावजूद सुधार न मिलने पर इसे सीलबंद कर दिया गया। इसी दिन अल जम जम होटल की जांच में भी अनियमितताएं पाई गईं। वहीं गुरुद्वारे के सामने स्थित तंदूरी नाइट ढाबे में शराब का सेवन करते लोग पाए गए। संचालक के पास खाद्य और शराब विक्रय का लाइसेंस नहीं था। ढाबे में गंदगी और अवैध घरेलू सिलेंडर पाए जाने पर उसे भी सील कर दिया गया। अधिकारियों ने इस कार्रवाई को नियमों का उल्लंघन मानते हुए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी। कथावाचक अनिकेत कृष्ण शास्त्री ने रविवार को सुजान धर्मशाला में प्रबुद्धजीवी सम्मेलन में गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि गौ माता की हत्या देश में चिंता का विषय है जिसे रोकने के लिए गौ रक्षा आंदोलन चलाया जा रहा है। शास्त्री जी ने कहा कि गाय से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और यह किसी पर बोझ नहीं है। उन्होंने कहा कि हाथी घोड़ा शेर की हत्या पर कानून है लेकिन बैल को मारने पर नहीं जो गलत है। उन्होंने देशभर में गौ भक्तों को आंदोलन से जोड़ने और गौ माता को सम्मान देने की अपील की