Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Jan-2025

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर जारी बॉलीवुड एक्टर एवं हिमाचल के मंडी से BJP सांसद कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर जारी हो गया है। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेलर को शेयर किया। इस फिल्म से आपत्ति के बाद जरनैल सिंह भिंडरांवाला और खालिस्तान संबंधित सीन हटाए गए हैं। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025:एमिलिया पेरेज और द ब्रूटलिस्ट को सबसे ज्यादा अवॉर्ड; कैलिफोर्निया में रविवार रात 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिए गए। भारत की तरफ से पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 2 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था हालांकि फिल्म ये अवॉर्ड जीतने से चूक गई। ऑल वी इमेजिन एज लाइट को बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।+ आमिर खान की लगातार 8 फिल्में हुई थीं फ्लॉप आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी 8 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। हालांकि फिर इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म दिल ने उनकी किस्मत बदल दी। अपने हालिया इंटरव्यू में इंद्र कुमार ने दिल के बारे में बात की और बताया कि यह फिल्म आमिर और उनके (इंद्र) करियर के लिए वरदान साबित हुई थी। सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में मरम्मत का काम जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कदम उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से सलमान खान को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। न्यू ईयर मनाने के बाद ऋतिक और सबा लौटे मुंबई ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दुबई में नया साल मनाया। अब दोनों मुंबई लौट आए हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर रोमांटिक मूड में स्पॉट किया गया। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं दरअसल ऋतिक और सबा को आज यानी रविवार सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। वीडियो में साफ नजर आता है कि ऋतिक सबा के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे थे। इस दौरान एक्टर सबा आजाद को प्रोटेक्ट करते हुए भी नजर आए