Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Jan-2025

कोरोना जैसे चीनी वायरस का भारत में पहला केस चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में पहला केस मिला है। वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची पॉजिटिव आई है।सैंपल की जांच बैपटिस्ट अस्पताल में की गई थी। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी लैब में नमूने की जांच नहीं कराई। रिपोर्ट एक निजी अस्पताल से आई है।वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं UP में ठंड से 24 घंटे में 15 की मौत: जम्मू-कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार ओडिशा हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कोहरे का अलर्ट जारी किया है उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की वजह से 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है। कोहरे के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 से अधिक फ्लाइट्स देरी से आईं। कानपुर रेलवे स्टेशन पर 93 ट्रेनें 11 घंटे तक लेट चलीं।दिल्ली में सोमवार सुबह बारिश हुई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोलकाता पटना और श्रीनगर से आने वाली दर्जनों फ्लाइट्स लेट और डायवर्ट हुई हैं। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 5 जनवरी की देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है जिससे हत्याकांड के पीछे की साजिश का पर्दाफाश हो सके बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जो स्थानीय मुद्दों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए जाने जाते थे 3 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। मायावती के भतीजे बोले-केजरीवाले के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वादे ऐसे हैं जैसे द्रौपदी की साड़ी। ये फेंकते जाएं और हम लपेटे जाएं आकाश आनंद पहले नेता नहीं हैं जिन्होंने कोई विवादित बयान दिया है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान कई नेताओं के ऐसे बयान आ रहे हैं जिन पर विवाद हो रहे हैं रविवार को ही भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान दिया था। इस पर कांग्रेस ने विरोध जाहिर करते हुए कहा था- संघ की मानसिकता को ऐसे ओछे नेताओं के बयान जाहिर कर देते थे। BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन- अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उन्हें तड़के 4 बजे जबरन उठाकर ले गई। वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो उन पर लाठीचार्ज कियापटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत और उनके समर्थक गांधी मैदान पर धरना दे रहे थे। इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी। प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में AIIMS लेकर गई। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। प्रशांत ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है। वहीं मुजफ्फरपुर कोर्ट में BPSC छात्रों को भड़काने के आरोप में प्रशांत पर केस दर्ज किया गया है। PM मोदी जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे यह डिवीजन अब तक फिरोजपुर में आता था जो उत्तर रेलवे जोन में है अब से यह जम्मू डिवीजन कहा जाएगा। यह देश का 69वां डिवीजन होगा। अभी देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन हैं इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह गर्व और खुशी की बात है कि पीएम मोदी नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करने वाले हैं। 1400 साल पहले ह्वेनसांग ने लिखा-संगम स्नान पाप धो देता आदि गुरु शंकराचार्य ने छठी शताब्दी ईसा पूर्व जब कुंभ को लोकप्रिय बनाना शुरू किया तब कोई नहीं समझ सका था कि यह अनवरत चलने वाली ऐसी सनातन यात्रा प्रारंभ हो रही है जो कालखंड में बांधी न जा सकेगी। इसके बाद सदियां बीतती गईं और कुंभ का वैभव बढ़ता गया भारतीय अध्यात्म परंपरा ही नहीं सदियों पहले से यहां आने वाले विदेशी यात्रियों ने भी अपने संस्मरण में कुंभ को दर्ज किया है। सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के समय (302 ईसा पूर्व) यूनानी यात्री मेगस्थनीज भारत आया। यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी सदमे में हूं। मैंने पैसे गंवा दिए और मानसिक शांति खो दी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे साथ ऐसा हुआ। अन्य लोगों के साथ ऐसा न हो इसलिए मैं यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं अंकुश ने कहा- आप में से बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि स्कैमर्स आपको कंट्रोल करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। कई बार आप कुछ सेकंड में स्कैम का पता लगा लेते हैं लेकिन अगर आप मेरे जैसे हैं और झांसे में आ जाते हैं मोदी की रैली में बिधूड़ी बोले- आतिशी ने बाप बदला दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है बिधूड़ी ने यह बयान रविवार को रोहिणी में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में दिया। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया था।