Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Jan-2025

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शाजापुर जिला इकाई द्वारा रविवार को जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ईएमएस मीडिया समूह के चेयरमैन सनत कुमार जैन और लोकसभा टीवी के पूर्व संपादक डॉ. आशीष जोशी ने पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया। सनत जैन ने कहा गूगल के दौर में खबरों की गहराई पर काम जरूरी है। जिज्ञासा और अनुभव से पत्रकारिता में सफलता मिलती है। वहीं डॉ. जोशी ने निष्पक्षता और तथ्यात्मकता पर जोर देते हुए कहा कि ग्रामीण और स्थानीय पत्रकारिता में सटीकता अहम है। कार्यक्रम में नए ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई और वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान हुआ। आयोजन में 150 से अधिक पत्रकार शामिल हुए और संवाद सत्र में सवाल-जवाब भी हुए।