Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-Jan-2025

गांगुलपारा घाटी में धान के बोरों से भरा ट्रक खाई में गिरा ट्रक की टक्कर से युवक घायलड्राइवर ट्रक छोडक़र हुआ फरार बिरसा ब्लाक में सरकार की जल जीवन मिशन योजना का बंटाधार जिला मुख्यालय बालाघाट से २० किलोमीटर दूर बैहर मार्ग पर स्थित गांगुलपारा घाटी के ऊपरी हिस्से में तेज रफ्तार से चल रहा ट्रक खाई में गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है आज प्रात: हुई इस घटना में सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं घटी वरना इस मार्ग पर निरंतर आवागमन चलते रहता है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की ट्रक तेज गति से चल रहा था जिसमें धान के बोरों का ओवरलोड भरा था। जिले के वारासिवनी नगर में पुलिस थाने के सामने आज दोपहर लगभग १२ बजे १६ चक्का ट्रक से टकराकर अभिमन्यू राणा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है। हादसा इतना दर्दनाक था की लोग हतप्रभ हो गये। घायल युवक हर्षित राणा सांवगी निवासी का पुत्र है जो घर की ओर लौट रहा था घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। प्रकृति ने धरती को अनेकों नियमत से नवाजा है जिसमें महत्वपूर्ण जल को माना गया है जल के बिना आप कितने दिन जीवित रह सकते हैं। यह सोचने मात्र से ही कंठ सूखने लगता है लेकिन बालाघाट जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की कल्पना अधूरी नजर आ रही है। जिससे सरकार की योजनाओं पर भी आमजनों का विश्वास उठने लगा है। इसी तरह बैहर और बिरसा विकासखंड की बात करें तो ग्राम करौंदा भूतना अचानकपुर में जल जीवन मिशन के तहत टंकियां और पाइप लाइन बिछाने के कार्य का ठेका ठेकेदार को दे दिया गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए बालाघाट। कलेक्टर व बैंक प्रशासक मृणाल मीना के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा सोमवार को वीसी के माध्यम से बैंकिंग कार्यो की समीक्षा की गई। श्री पटले ने बताया कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने के चलते कटंगी सिरपुर अंतर्गत धान उपार्जन उपकेन्द्र भजियापार के केन्द्र प्रभारी को हटाने के निर्देश संस्था प्रबंधक/समिति प्रशासक को दिए गए। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में हो रहे धान उपार्जन कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नही की जावेगी। यदि लापरवाही बरती जाती है तो निश्चित तौर पर इसी तरह की कार्यवाही की जावेगी। सिक्ख समुदाय द्वारा सिक्खों के १० वें व अंतिम गुरू श्री गुरू गोविंद सिंघ जी की जयंती प्रकाश पर्व ६ जनवरी को शहर मु यालय स्थित गुरूद्वारा में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर गुरूद्वारा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह ८ बजे अखण्ड पाठ साहिब जी की संपुर्णताई हुई। दूसरा दीवान १० बजे से ११ बजे तक व समस्त साध संगत को शबद कीर्तन द्वारा निहाल किया गया। अरदास उपरांत लंगर की सेवा की गई। जिसमें सिक्ख समुदाय के अलावा अन्य लोगों ने भी लंगर में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण किया। सरेखा रेल्वे क्रासिंग पर बन रहे लाई ओवर के चलते छोटे चौपहिया व दो पहिया वाहनों की आवाजाही के लिये अंडरपास का निर्माण किया गया है। अंडरपास का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है अब टीन शेड बनाने का कार्य चल रहा है। आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी के चलते ग्राम पंचायत कोसमी के पूर्व सरपंच गगन नगपुरे द्वारा अंडरपास शीघ्र प्रारंभ कराने सांसद श्रीमती भारती पारधी व रेल्वे प्रशासन से मांग की है। जिसके चलते सोमवार को सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा अंडरपास का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा ओवरब्रिज निर्माण के चलते आवागमन को लेकर कोसमी से बघोली सरेखा होते हुये देवटोला निकलने के लिये निर्माण किये जाने वाले मार्ग को भी देखा गया और कहां से मार्ग निर्माण किया जाना है इसको लेकर भी चर्चा की गई। वहीं सांसद श्रीमती पारधी ने कोसमी पंचायत के वार्ड नंबर ४ बालाजी नगर पहुंचकर वहां के रहवासियों की समस्या सुनी। शहर मु यालय स्थित बस स्टैण्ड में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने व अपने निर्धारित समय पर बस स्टैण्ड में आकर खड़ी करने यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जाती है व जिला प्रशासन द्वारा भी इसको लेकर निर्देश जारी किया जाता है। लेकिन बस संचालकों द्वारा इस नियम का कुछ दिन पालन करने के बाद पुन: पुराने ढर्रें पर आकर अव्यवस्थित बसों को समय से पूर्व खड़ी कर दिया जाता है। आज सोमवार को यातायात विभाग द्वारा बस स्टैण्ड में पहुंचकर समय से पहले स्टैण्ड में अव्यवस्थित रूप से खड़ी होने वाली करीब आधा दर्जन बसों पर चालानी कार्यवाही की गई।