कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 जनवरी को महू से जय बापू जय भीम जय संविधान यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली से संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू होगी।कांग्रेस वर्किंग कमेटी इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता रैलियों के जरिए बीजेपी के संविधान के प्रति रवैये पर सवाल उठाएंगे। यात्रा का उद्देश्य सामाजिक समरसता और संविधान की रक्षा का संदेश देना है। इंदौर में सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) की बैठक हुई। बैठक में मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहे तक 6 करोड़ रुपये की लागत से ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया। नंदा नगर में 15 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की मंजूरी भी दी गई। बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की आत्महत्या के आरोपियों को जमानत मिलने पर इंदौर में विरोध हुआ। पुरुष अधिकार संगठन पौरुष ने एमआईजी कॉलोनी स्थित जनरल वैद्य गार्डन के बाहर झंडे और बैनर्स के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं ने नारे लगाकर न्याय और समानता की मांग की।नारेबाजी में झूठे केस बंद करो और पीड़ित पुरुषों की पुकार कब सुनेगी सरकार जैसे संदेश शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समानता का कानून नहीं बना तो भविष्य में स्थिति और भयावह हो सकती है। इंदौर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट कार्य के चलते अधिकांश ट्रेनों का संचालन महू (डॉ. अंबेडकर नगर) से किया जाएगा। रिडेवलपमेंट वर्क इसी माह शुरू होने की संभावना है जिसके कारण इंदौर स्टेशन से ट्रेनों के संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नवागत मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने रविवार को डॉ. अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। यह निर्णय तब तक लागू रहेगा जब तक इंदौर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य पूरा नहीं हो जाता। यात्रियों को परिवर्तित संचालन से संबंधित जानकारी समय पर दी जाएगी। तुकोगंज इलाके में दवा व्यापारी के घर से नौकर लाखों के जेवर और नकदी चुरा ले गया। दंपती शादी में गए थे जबकि 13 वर्षीय बेटा घर में सो रहा था। लौटने पर दरवाजे का ताला खुला और अलमारी खाली मिली।सीसीटीवी फुटेज में नौकर को जेवर और बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।