प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए अब तीन सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने चुनावी कार्यक्रम को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में देहरादून स्थित आर्य नगर में कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वही इस मौके पर शहर में जन समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी योजना पर कार्य करने की बात कही। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल की जीत को लेकर कांग्रेस को पूरा भरोसा है कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल 3 बार के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर चुके है साथ ही सहकारिता अध्यक्ष पद पर भी कई जीत हासिल की है साथ राज्य आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रही है राज्य हित की लड़ाई में कई बार जेल का भी सफर तय किया है और अब जिस तरह से जनता का अपार समर्थन वीरेंद्र पोखरियाल को मिल रहा है उससे मेयर पद पर इस बार जीत निश्चित ही कांग्रेस की होना तय है। उत्तराखंड में 100 नगर निकायों में मतदान हो रहे हैं। आगामी 23 जनवरी को सभी निकायों के लिए वोटिंग होगी। निकायों में बीजेपी की बड़ी जीत हो इसके लिए बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील कर रहे हैं। बीजेपी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। सभी नेता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे दोनों पार्टियों अपनी अपनी तैयारी को बेहतर बताकर जीत का दावा कर रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि निश्चित तौर पर चुनावी मैदान में कांग्रेस को एक तरफा जीत मिलेगी साथ ही उन्होंने 11 नगर निगमों में जीत का परचम लहराने की भी बात कही। ऋषिकेश में मेयर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव के कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने रिबिन काटकर कर दिया है। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ दीपक जाटव के समर्थन में पहुंची। लोगों ने दीपक जाटव को वोट देकर जीत दिलाने का भरोसा प्रदेश अध्यक्ष को दिया। कहा कि इस बार शहर में बदलाव लाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी लोगों से दीपक जाटव को जीत दिलाने के लिए भारी मात्रा में 23 जनवरी को वोट करने की अपील की है प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाक़ात की है । मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। भाजपा प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर न सिर्फ संगठन स्तर पर तैयार दिख रही है बल्कि कांग्रेस की टूट का लाभ भी उठाने का कोई भी अवसर नहीं गंवाना चाहती। इसका ताजा उदाहरण बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे मथुरा दत्त जोशी समेत तीन बड़े नेताओं द्वारा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना देखा गया है। इस घटनाक्रम के बाद जहां पार्टी अपने बढ़ते परिवार को लेकर उत्साहित है वहीं कांग्रेस को घेरने का काम भी कर रही है