Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Jan-2025

कोरोना जैसे HMPV वायरस के 8 केस सभी बच्चे: कोरोना जैसे HMPV वायरस के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में 2 केस सामने आए। यहां एक 13 साल की लड़की और एक 7 साल का लड़का संक्रमित मिला है।दोनों ही बच्चों को लगातार सर्दी-बुखार था। इसके बाद प्राइवेट लैब की जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि इन्हें अस्पताल में भर्ती नही करना पड़ा। इलाज के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल में है।इससे एक दिन पहले कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे। सभी पीड़ित बच्चे हैं। चीन में भूकंप से 53 की मौत 62 घायल चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 9.05 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे) आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। जबकि AP की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप असर नेपाल भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं इसके चलते 18 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने की संभावना है। 2020 के विधानसभा चुनावों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी 2020 को सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे। 16 राज्यों में घना कोहरा UP में 25 फ्लाइट लेट उत्तर भारत के राज्यों में तेज सर्दी का असर जारी है। देश के 16 राज्यों में घने कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब जम्मू उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में विजिबिलिटी घटकर जीरो हो गई। इससे कई फ्लाइट्स लेट हुईं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 25 फ्लाइट लेट हैं। ट्रेनें भी निर्धारित समय पर स्टेशंस तक नहीं पहुंच सकीं विमान कंपनी स्पाइसजेट के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली श्रीनगर वाराणसी अमृतसर और जम्मू एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट्स लेट हो सकती है। कनाडा के PM ट्रूडो का इस्तीफा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित किया। ट्रूडो ने कहा कि वे अगले चुनाव के लिए अच्छा विकल्प नहीं हो सकते उन्होंने कहा अगर मुझे घर में लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो आने वाले चुनाव में सबसे बेहतर विकल्प नहीं बन पाऊंगा। उन्होंने खुद को एक फाइटर बताया। कहा कि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है। मैं हमेशा कनाडा के लोगों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा। असम में 300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को 300 फीट गहरी कोयला खदान में अचानक पानी भर गया। कर्मचारियों के मुताबिक करीब 15 मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है घटना जिले के उमरंगसो के 3 किलो एरिया में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रैट माइनर्स की खदान है। करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। पानी को दो मोटर पम्प की मदद से निकाला जा रहा है असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने X पोस्ट में कहा- उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। दिल्ली CM आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को रो पड़ीं। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दे रहे हैं। क्या आप चुनाव के लिए इतनी गंदी राजनीति करेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इतनी गिर सकती है आतिशी ने कहा मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। अब उनकी उम्र 80 साल हो चुकी है और वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। रमेश बिधूड़ी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। प्रशांत किशोर को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत जनसुराज के संस्थापक और जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को सिविल कोर्ट से 15 घंटे की हिरासत के बाद बिना शर्त जमानत मिल गई। उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिली जिसके चलते पटना और आसपास के क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन भी हुए प्रशांत किशोर ने पटना स्थित शेखपुरा हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक करार दिया। उन्होंने कहा यह एक सोची-समझी साजिश थी लेकिन मैं न्यायपालिका का आभारी हूं जिसने मुझे बिना शर्त जमानत देकर सत्य की जीत सुनिश्चित की। अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगे। इसे इंटरपोल की तर्ज पर बनाया गया है। इससे जांच एजेंसियों को साइबर और फायनेंशियल समेत अन्य क्राइम में इंटरनेशनल पुलिस से तुरंत मदद मिलेगी। पोर्टल को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बनाया है भारतपोल पोर्टल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को भी मदद मिलेगी। जांच एजेंसियां और राज्यों की पुलिस विदेश भागे अपराधियों और क्राइम से जुड़ी जानकारी इंटरपोल से मांग सकेंगी। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसान नेता की तबीयत बिगड़ी हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में सोमवार रात (6 जनवरी) को बड़ी हलचल मच गई जब 42 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जगजीत डल्लेवाल भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के प्रमुख हैं और वे केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। रात के समय डल्लेवाल को बेहोशी और कमजोरी की शिकायत हुई जिसके बाद मौके पर मौजूद किसानों और डॉक्टरों की टीम ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया। तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर में पानी और पोषण की भारी कमी है जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।