Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jan-2025

देश में मेटानीमो वायरस की एंट्री होने के बाद अब स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए अस्पतालों में तैयारी की जा रही है। वहीं उत्तराखंड में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने कहा कि हालांकि उत्तराखंड में इसका कोई केस अब तक नहीं आया है बावजूद इसके एहतियातन तैयारी की गई है। सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और उचित बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी lकर दी है। इसके बाद अब भाजपा भी अपने स्टार प्रचारक जल्द ही मैदान में उतारने वाली है। वहीं भाजपा प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी का इस पर कहना है कि संभवत कल तक स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वही उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्येक प्रत्याशी और कार्यकर्ता स्वयं स्टार विचारक के रूप में कार्य कर रहा है साथ ही उन्होंने प्रदेश में निकाय चुनाव में जीत का दावा भी किया। एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल भी पूरी तरीके से तैयार है। अस्पताल में प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड को फिर से तैयार कर लिया है। जिसमें 32 बेड बनाए गए हैं। इसमें निकु बैड भी शामिल है। अस्पताल के सीएमएस प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी महानिदेशक सुनीता टम्टा पूरे राज्य के जिलाधिकारी और अस्पताल प्रबंधन को पत्र जारी कर व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में अस्पताल में अपनी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। यदि किसी भी व्यक्ति में एचएमपीवी से संबंधित लक्षण नजर आते हैं। तो उसका सेंपल लेकर अधिकृत लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के सभी मदरसों की जांच चल रही है और जो मदरसे रजिस्टर्ड नहीं है उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि पूरे देश में शिक्षा पर ज़ोर दिया जा रहा है सभी वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा का अधिकार है मदरसों की जांच होनी चाहिए और अगर मदरसे रजिस्टर्ड नहीं है उनकी जांच ज़रूरी है सभी मदरसों में अच्छी शिक्षा का स्तर देने के लिए राज्य सरकार कटुबंध है और जो अवैध मदरसे होंगे उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र देहरादून (यूएलएमएमसी) उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के नियंत्रणाधीन खारा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (सहारनपुर यूपी) के पिछले भाग में हो रहे भूस्खलन रोकथाम के लिए अहम सुझाव देगा इसके लिए डीपीआर बनाने का काम यूएलएमएमसी ने पूरा कर लिया है यूएलएमएमसी इस पूरी परियोजना की सतत निगरानी भी करेगा यूएलएमएमसी के विशेषज्ञों ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास/महानिदेशक यूएलएमएमसी विनोद कुमार सुमन को डीपीआर सौंपी l भाजपा ने अपने चुनावी रणनीति को अब शुरू कर दिया है। इसके संबंध में बताते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि 10 जनवरी तक बूथ सम्मेलन किए जाएंगे साथ ही पन्ना प्रमुखों को सक्रिय किया जाएगा। इसके पश्चात दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी जिसमें सांसद कैबिनेट मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान मुख्यमंत्री प्रदेशभर में जनसभाएं करेंगे। साथ ही जनसंपर्क के कार्यक्रम भी किए जाएंगे जिससे जनता के बीच जाकर अपने चुनाव अभियान को लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाक़ात की इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारियां साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण की मेजबानी का सौभाग्य उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों के इस महापर्व में भारत के विभिन्न प्रान्तों से आए लगभग 10 हजार से अधिक कुशल खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।