Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-Jan-2025

वेतन न मिलने से तनी कर्मचारियों की भौंहें कल से काम बंद हड़ताल छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है। जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को निगम कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट के नाम ज्ञापन सौंपा गया । निगमकर्मियों ने बताया कि हमें सभी कर्मचारियों को विगत 2 माह से वेतन नही दिया जा रहा है । इसको लेकर अनेकों बार अधिकारियों को अवगत करा दिया लेक़िन उनके द्वारा किसी भी प्रकार से ध्यान नही दिया जा रहा है। आज हम सबने ज्ञापन सौंपा है। और कल से अतिआवश्यक विभाग के कर्मचारियों को छोड़कर सभी विभाग के कर्मचारी अनिश्चित धरने पर रहंगे। सोनभद्रा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग सांसद ने प्रभारी मंत्री से की मुलाकात छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर ग्राम पंचायत टेमरू और जनपद पंचायत जुन्नारदेव में सोनभद्रा नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की। सांसद ने बताया कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों और बच्चों को नदी पार करने में कठिनाइयों और दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। प्रवास के दौरान उन्होंने स्वयं घुटने तक पानी में चलकर स्थिति से उन्हें अवगत कराया। सांसद ने पुलिया निर्माण को अत्यावश्यक बताते हुए शीघ्र निर्माण शुरू का अनुरोध किया। मंत्री ने समस्या पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। सावंगा में ग्रामीणों ने रेत जांच चौकी को जलाया जमकर किया हंगामा सौसर तहसील के सावंगा में रेत से भरे डंपर की टक्कर से बाइक सवार राजेश नाचनकर सोमवार रात को गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने सोमवार की देर रात हंगामा करते हुए रेत जांच चौकी में आग लगा दी जिससे चौकी पूरी तरह जलकर राख हो गई। तत्काल सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने रेत डंपरों का परिवहन रोकते हुए सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम की सरपंच रेशमा बागड़े ने बताया कि रेत डंपरों से सड़कें खराब हो चुकी हैं और निरन्तर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीण कई समय से सड़क सुधार और डंपरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छिंदवाड़ा सांसद बंटी ने सीएम मोहन से जिले के विकास पर की चर्चा. सांसद बंटी विवेक साहू ने सीएम मोहन यादव से सोमवार को मुलाकात कर उन्हें लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भूमि और अधोसंरचना विकास में बिजली पानी सड़क और संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन हॉस्पिटल भवन के लिए बजट में राशि आवंटित करने का अनुरोध किया। सांसद ने खेलो इंडिया योजना के तहत फुटबॉल अकादमी की स्थापना खेल अधोसंरचना निर्माण और सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में एलएलएम कोर्स प्रारंभ करने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने जिला चिकित्सालय में लिफ्ट और सब-स्टेशन मरम्मत और आउटसोर्स स्टाफ स्वीकृति की भी बात रखी है। महाराष्ट्र में बंधक बनायें गए 35 मजदूरों को छिंदवाड़ा पुलिस ने कराया मुक्त एसपी अजय पांडे के निर्देश पर थाना दमुआ और जनपद पंचायत जुन्नारदेव की टीम ने महाराष्ट्र के सांगली से 35 बंधुआ मजदूरों को रिहा कर सुरक्षित घर पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को ठेकेदार द्वारा खेतों में जबरन काम करवाया जा रहा था और पर्याप्त मजदूरी नहीं देने के साथ सीमित राशन और आवाजाही पर पाबंदी लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने सांगली पुलिस के सहयोग से मजदूरों को मुक्त कराया। जैसे ही इसकी भनक ठेकेदार को लगी वह मौके से फरार हो गया। सभी मजदूरों को पुलिस सुरक्षा में रेलवे स्टेशन से रवाना कर आर्थिक मदद देकर उन्हें सुरक्षित अपने घर पहुंचाया। सभी मजदूर दमुआ क्षेत्र के ग्राम रामपुर के निवासी है और ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। जिला पेंशन फोरम की बैठक आयोजित जिला पेंशन फोरम की बैठक समोवार को कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनर्स की बैंक संबंधित एवं विभागीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं को साझा किया जिनमें पेंशन वितरण में देरी और विभागीय कार्यों में जटिलताओं जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल रहे। कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना होगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोपियों को फांसी की सजा और देशभर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। जिला अध्यक्ष महेंद्र राय ने पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को रोकने के लिए कानून की आवश्यकता बताई। साथ ही जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी असाढ़ूलाल सरेआम के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की गई। जनसुनवाई में 157 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान राज्य शासन की जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 157 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों ने सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम किसान सम्मान निधि छात्रवृत्ति शासकीय योजनाओं का लाभ और आर्थिक सहायता जैसे मुद्दों पर आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। ठेकेदार संगठन के चुनाव संपन्न शैलेंद्र यादव बने अध्यक्ष छिंदवाड़ा नगर निगम ठेकेदार संगठन के चुनाव में 136 पंजीकृत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें शैलेंद्र यादव ने 76 मतों के साथ विजय प्राप्त की। अन्य प्रत्याशियों में चंचू साहू को 32 और संजीव चौधरी को 24 वोट मिले। सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार आशु अंकित सोनी और रवि चौहान मैदान में थे। आशु अंकित सोनी ने 85 वोट हासिल कर सचिव पद पर जीत दर्ज की जबकि रवि चौहान को 47 वोट मिले। चुनाव में संगठन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ठंड से बचाने के लिए भगवान को ओढ़ाए गए कंबल परासिया रोड के कोसमी में स्थित श्री सिद्ध पीठ हनुमान धाम मंदिर में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी भगवान और देवी मूर्तियों पर गर्म चादर ओढ़ाई गई है। साथ ही मंदिर में सुबह-शाम भगवान को गर्म तासीर वाले भोग का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। मुख्य पुजारी केशव महाराज ने बताया कि यह क्षेत्र अत्यधिक ठंडा है और शीतलहर के कारण यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं। हालांकि पुजारी का मानना है कि भगवान को किसी मौसम का प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन श्रद्धा और प्रेम से चलते यह व्यवस्था की गई है। मंदिर की यह पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।