भोपाल लोकायुक्त ने सीहोर जिले के नपलाखेड़ी क्षेत्र में पदस्थ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर (JE) मनोज यादव को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त टीम ने देवनारायण रघुवंशी की शिकायत पर की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मनोज यादव ने उनसे काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। मामले की पुष्टि के लिए लोकायुक्त ने योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने मौके पर ही रिश्वत की रकम जब्त कर ली। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक रहें और इस तरह की घटनाओं की शिकायत करने में संकोच न करें।