Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Jan-2025

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश नाकाम कर दी। ये नक्सली दो जगहों पर 15-15 किलोग्राम वजनी आईईडी प्लांट करने के लिए तैयार थे लेकिन सुरक्षा बलों ने समय रहते इन्हें निष्क्रिय कर दिया। गिरफ्तार नक्सलियों से विस्फोटक पदार्थ जैसे 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 6 जिलेटिन रॉड और कोर्डेक्स वायर बरामद किए गए हैं। इस कार्यवाही में सीआरपीएफ और पुलिस की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शाल-श्रीफल भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और सामाजिक-आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं के लिए विख्यात है। सद्गुरु जी के मार्गदर्शन में यह परंपरा और सुदृढ़ होगी। उन्होंने सद्गुरु जी के प्रयासों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। रायपुर नगर निगम ने शहर में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की। पचपढ़ी नाका स्थित जीएसटी भवन और पोस्ट ऑफिस के बाहर अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया। इस दौरान पान ठेले और गुमटियों पर बुलडोजर चलाया गया। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम शहर को सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने के लिए जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न करने की अपील की है।