Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Jan-2025

1 किसानों को सिंचाई के लिए दिन में मिलेगी बिजली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने राज्य के तीनों सेक्टर में काम करने वाली विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंचाई के लिए किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराएं ताकि कड़ाके की ठंड से किसानों को राहत मिल सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने और भी कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा वर्तमान में मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसी स्थिति में किसानों को रात्रि के समय बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ दिन में भी बिजली दी जाए. इस सुविधा से किसानों को सिंचाई के लिए काफी राहत मिलेगी. 2 एक्स पर पोस्ट कर मीडिया में छपी खबर को गलत बताया पूर्व सीएम कमलनाथ ने 8 जनवरी को सुबह 9.34 मिनट पर एक्स पर पोस्ट कर मीडिया में छपी खबर को गलत बताया. उन्होंने लिखा कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं. विवाद का कोई प्रश्न नहीं है. पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं. इसपर कई लोगों ने मजेदार कमेट किए. डीपी पर तिरंगा लगाए एक यूजर ने सलाह दी कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आपको ही कमान संभालने की आवश्यकता है. पटवारी जी का अलग ही अलाप चल रहा है. 3 भोपाल में महिलाकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया भोपाल में महिलाकर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. सड़क पर अतिक्रमण कर लगाए गए सब्जी के ठेले हटाने पहुंचे नगर निगम के अमले पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस टीम में शामिल महिला कर्मचारी के बाल खींचे और थप्पड़ जड़ दिए गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है. 4 सिंहस्थ-2028: मुख्यमंत्री ने तैयारियों पर जोर दिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने इंदौर और उज्जैन संभाग को मुख्य केंद्र बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में निर्माण कार्यों को तेज किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षिप्रा नदी में निरंतर जल प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए बैराज और घाटों का निर्माण समय पर पूरा हो। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ मॉडल का अध्ययन कर सर्वोत्तम व्यवस्थाएं लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे के साथ समन्वय के लिए विशेष सेल गठित करने और सभी कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 5 भोपाल नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान भोपाल नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया। नीलबढ़ भारत टॉकीज गांधी नगर और अन्य क्षेत्रों से ठेले पान पार्लर और गुमठियां हटाई गईं। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के तहत 3 ठेले 1 पान पार्लर और 5 टेबल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। 6 फर्जी विश्वविद्यालयों पर यूजीसी का सख्त कदम यूजीसी ने एनएसयूआई की शिकायत पर मध्यप्रदेश में फर्जी निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत में दावा किया गया है कि 70% से अधिक निजी विश्वविद्यालय केवल कागजों पर ही संचालित हो रहे हैं। कुछ विश्वविद्यालय डिग्री बेचने का गोरखधंधा भी कर रहे हैं। यूजीसी ने राज्य सरकार से गहन जांच कर दोषी संस्थानों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 7 दिव्यांगों के लिए भोपाल में विशेष शिविर भोपाल में दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 27 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया जिनमें से 7 को प्रमाण पत्र जारी किए गए और 8 को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। ये शिविर 13 जनवरी तक भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। 8 इंदौर में मृत्यु प्रमाण-पत्र में लापरवाही पर कार्रवाई इंदौर में एक वृद्ध महिला द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र में हीलाहवाली की शिकायत पर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने पंजीयन शाखा का दौरा किया। निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर मस्टर कर्मचारी अनिल रानवे को बर्खास्त कर दिया गया। उपायुक्त प्रदीप कुमार जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वृद्ध महिला को तुरंत प्रमाण-पत्र दिलाया गया और आर्थिक मदद भी की गई। 9 . दिग्विजय सिंह का जंगल सत्याग्रह फिल्म प्रीमियर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी नई फिल्म जंगल सत्याग्रह का प्रीमियर आयोजित किया है। यह प्रीमियर 13 जनवरी को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में होगा। इस फिल्म में जंगलों और आदिवासी अधिकारों के संघर्ष को दिखाया गया है। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य बीजेपी नेताओं को इस प्रीमियर में आने का न्योता भेजा है। यह फिल्म कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश के रूप में भी देखी जा रही है। 10 . प्राइवेट स्कूल संचालकों का सीएम हाउस घेराव मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मान्यता के नए नियमों को लेकर मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करने का ऐलान किया है। 10 जनवरी को भोपाल में हजारों स्कूल संचालक जुटेंगे। स्कूल संचालकों का आरोप है कि नए नियम जटिल हैं जिससे ग्रामीण इलाकों में स्कूल चलाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा एफडी अमाउंट में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग भी की जा रही है। 11 मध्यप्रदेश में शीतलहर और बारिश का अलर्ट प्रदेश में सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में शीतलहर चल रही है जबकि भोपाल इंदौर और उज्जैन समेत अन्य शहरों में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बर्फीली हवाओं का असर बढ़ा है जिससे ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई है। 12 . प्रयागराज महाकुंभ के लिए 40 ट्रेनें प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 40 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। ये ट्रेनें मध्यप्रदेश के 35 से अधिक स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। रेलवे के मुताबिक 14 ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग है। नैनी स्टेशन पर भी 8 ट्रेनों को स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे ने महाकुंभ में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की है। 13 देवी अहिल्या पुरस्कार पर कांग्रेस की आपत्ति इंदौर में इस साल का देवी अहिल्या पुरस्कार श्री रामजन्म भूमि आंदोलन के कारसेवकों और मंदिर निर्माण में सहभागियों को दिया जाएगा। यह पुरस्कार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय को प्रदान किया जाएगा। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने चंपत राय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस पुरस्कार का विरोध किया है। मिश्रा ने सुझाव दिया है कि यह पुरस्कार मोहन भागवत को दिया जाए। 14 उज्जैन में पिकअप पलटने से 30 मजदूर घायल उज्जैन के जावरा हाईवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलटने से 30 मजदूर घायल हो गए। हादसा मंगलवार शाम को हुआ जब एक अन्य वाहन ने ओवरटेक करते वक्त पिकअप का बैलेंस बिगाड़ दिया। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है जिन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य 27 मजदूरों को पास के अस्पतालों में भेजा गया है। यह मजदूर कोटलाना कंचनखेड़ी में मजदूरी के लिए जा रहे थे। 15 . आम आदमी पार्टी का अवैध कारोबारों के खिलाफ आंदोलन नर्मदापुरम में अवैध शराब और सट्टा कारोबार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है। पार्टी जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने प्रशासन पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। पार्टी ने अवैध शराब माफियाओं और सट्टा कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मुद्दे पर पीपल चौक कलेक्ट्रेट रोड पर धरना दिया जाएगा।