Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Jan-2025

भारतवंशी अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की PM कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्ताधारी लिबरल पार्टी इस साल होने वाले संसदीय चुनाव से पहले नया प्रधानमंत्री चुन सकती है। बुधवार यानी आज पार्टी के नेशनल कॉकस की बैठक भी होने वाली है। माना जा रहा है कि पार्टी में अनीता के नाम पर सहमति बन सकती है अल्तमान पर बहन ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप ChatGPT OpenAI के CEO Sam Altman की बहन Annie Altman ने उनपर दुष्कर्म के आरोप लगाए. उनकी बहन ने Sam Altman पर एक केस दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाए हैं कि उनका भाई Sam Altman उनके साथ दुष्कर्म करता था यह मामला 1997 से शुरू हुआ और साल 2006 तक चलता रहा. हालांकि Sam Altman ने सभी आरोप को खारिज कर दिया है. ऐनी एल्टमैन ने यह केस अमेरिका के डिस्ट्रिक कोर्ट में दर्ज कराया है. ऐनी एल्टमैन ने आरोप लगाए हैं कि OpenAI के CEO जब 12 साल के थे और उनकी तब 3 साल की थी तब Sam Altman ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की शुरुआत की. दिल्ली सीएम हाउस के सामने संजय सिंह-सौरभ भारद्वाज का धरना आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली के CM हाउस पहुंचे। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- मीडिया वालों मेरे साथ CM हाउस चलो। भाजपा के शीशमहल वाले आरोप की सच्चाई बताएंगे। उन्होंने कहा- BJP दावा कर रही है कि CM आवास में सोने का टॉयलेट और स्वीमिंग पूल है। इसके साथ ही PM आवास भी चले और देश को दिखाए कि वहां क्या-क्या लगा हुआ है। असम खदान में रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स पहुंची असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों में एक का शव बाहर निकाल लिया गया। 8 अभी भी फंसे है। रेस्क्यू में अब एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर भी जुट गए हैं। मंगलवार रात ऑपरेशन रोक दिया गया था। सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है। NDRF और SDRF की टीम भी मदद कर रही है। भारतीय सेना और असम राइफल्स के गोताखोर और मेडिकल टीम के साथ इंजीनियर्स टास्क फोर्स भी मौजूद हैं। सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए केंद्रीय मंत्री का एलान अब सड़क हादसों के पीड़ितों को केंद्र सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। सड़क हादसों में घायल होने वालों को कैशलेस उपचार मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कैशलेस उपचार योजना का एलान किया। इसके तहत हादसों के पीड़ितों के सात दिन के इलाज का 1.5 लाख रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर पुलिस को हादसे के 24 घंटे के अंदर सूचना दे दी जाती है तो सरकार इलाज का खर्च उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने हिट एंड रन के मामलों में भी पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये तक मुआवजा देने की घोषणा की। राजस्थान-MP के 35 शहरों में टेम्परेचर 10º से कम जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में तेज सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान समेत 9 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 72 घंटे में ठंड से 29 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। यहां 16 जिले में कोल्ड डे का अलर्ट है। 2 दिन बाद कई जिलों में बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। विदेश मंत्री और ओडिशा सीएम ने किया उद्घाटन 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन बुधवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में शुरू हो गया। तीन दिवसीय इस सम्मेलन के दौरान देश और विदेश से पांच हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत युवा प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम से हुई। सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और युवा और खेल मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया। भारतवंशी अनीता आनंद बन सकती हैं कनाडा की PM कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल की सांसद अनीता आनंद का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्ताधारी लिबरल पार्टी इस साल होने वाले संसदीय चुनाव से पहले नया प्रधानमंत्री चुन सकती है। बुधवार यानी आज पार्टी के नेशनल कॉकस की बैठक भी होने वाली है। माना जा रहा है कि पार्टी में अनीता के नाम पर सहमति बन सकती है देश में बढ़ गए HMPV के केस चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) के दस्तक से चिंताएं बढ़ने लगी है. अब एक नया केस मुंबई में मिला है. मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची में HMPV का मामला सामने आया है जिससे भारत में अब तक इसके कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं. बेंगलुरु नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद और मुंबई में HMPV संक्रमण का एक-एक मामला दर्ज किया गया है. IIT Alumni और टॉपर के हाथों में होगी ISRO की कमान भारत सरकार ने मंगलवार (7 जनवरी) को घोषणा की गई कि वी नारायणन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए अध्यक्ष के रूप में एस सोमनाथ की जगह लेंगे. डॉ. वी नारायणन 14 जनवरी को एस सोमनाथ की जगह पदभार ग्रहण करेंगे. डॉ. वी नारायणन देश के ही एक प्रतिष्ठित संस्थान के टॉपर रहे हैं. उन्होंने देश में रहकर ही अपनी पूरी पढ़ाई को पूरा किया और साल 1984 में ISRO में शामिल हुए. आपको बात दें कि एस सोमनाथ का 14 जनवरी को दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे. बता दें कि एस. सोमनाथ ने 14 जनवरी 2022 को इसरो के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार वी नारायणन अगले दो वर्षों तक या आगामी आदेश तक इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करेंगे. क्या कांग्रेस से नाराज हैं कमलनाथ? बयान पर खुद ही दी सफाई मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की पिछले दिनों कांग्रेस से नाराजगी की खबरें सामने आईं. जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस द्वारा बैठकों की जानकारी नहीं दी जा रही है जिससे कमलनाथ पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वहीं अब इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए पूर्व सीएम ने खुद सफाई दी है. कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं. विवाद का कोई प्रश्न नहीं है. पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं.