अंतर्राष्ट्रीय
जबलपुर: हज़रत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के उर्स मुबारक के अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की ओर से अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना की गई। सांसद विवेक तन्खा के जबलपुर में मौजूद न होने के बावजूद उनके निज निवास से हर साल की तरह यह चादर भेजी गई।पूर्व जेडीए उपाध्यक्ष हाजी मुहम्मद कदीर सोनी ने बताया कि सांसद विवेक तन्खा सर्व धर्म के पक्षधर रहे हैं और जबलपुर की कौमी एकता के लिए उनका योगदान सराहनीय है। इस मौके पर पार्षद गुलाम हुसैन याकूब अंसारी गुडडू नबी ताहिर खान एडवोकेट बब्बू यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस चादर को इंसानियत शांति और सद्भाव का प्रतीक माना गया।