Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Jan-2025

बालाघाट. भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में जिले के पेसा मोबलाईजरों द्वारा मांगों को लेकर १० जनवरी को शहर मु यालय के कालीपुतली चौक में एकत्रित होकर रैली निकालकर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएंगा। उक्त निर्णय ८ जनवरी को पेसा मोबलाईजरों की आयोजित बैठक में लिया गया। इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख राजकुमार मोहारे ने बताया कि जिले के बैहर बिरसा और परसवाड़ा क्षेत्र में लगभग १७१ मोबलाईजर है। जिन्हें महज ४ हजार रूपए मानदेय दिया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ८ हजार रूपये दिये जाने का वादा किया था लेकिन अब तक ८ हजार रूपये मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने घोषणा पर अमल करें। सरकार मांग पूरी नहीं करती तो आगामी समय में भामसंघ के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएंगा। बालाघाट. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर मु़ यालय के मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया हजरत हक्कू शाह बाबा चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। जिसके तहत उर्स मुबारक पर ६ जनवरी को बाद नमाजे ईशा महफिल ए मिलाद शरीफ व तकरीर का आयोजन किया गया। दूसरे दिन देर शाम नगर में शाही संदल शहर के बैहर चौकी से निकाला गया। जो बैण्ड व डीजे की धुनों के शहर के विभिन्न मार्गों का गस्त करता हुआ हक्कू शाह बाबा दरगाह पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां अकीदतमंदों द्वारा चादर पेशकर अमन चैन की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर दरगाह परिसर में लंगर ए आम का वितरण किया गया। वहीं रात्रि १० बजे शमां महफिल कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें कव्वाल द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की शान में बेहतरीन कव्वाली प्रस्तुत की गई। बालाघाट। भारत शासन की एडीप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत ३ जनवरी से निरंतर जिले की समस्त जनपद पंचायतों में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों के लिए एकदिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहे है। दिव्यांगों व वरिष्ठजनों को शत प्रतिशत सेच्युरेट के उद्देश्य से बुधवार को जनपद पंचायत बालाघाट में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल ३७८ दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का पंजीयन किया गया। वहीं इनमें २९३ को ही सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकित किया गया। एलिम्को द्वारा दिव्यांग व वरिष्ठजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। बालाघाट। ७६ वें गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। बुधवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने २६ जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए सभी विभागों के साथ बैठक की। कलेक्टर श्री मीना ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही कहा कि कार्यक्रम गरिमामय रूप में मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व की तैय्यारी में किसी तरह की कमी नही रहे। समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए तैयारी की जाए। झांकियों के सम्बंध में निर्देश दिए कि झांकियॉ जीवंत रूप में होए जो एक विशेष संदेश देने वाली हो। झांकियों की थीम जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ द्वारा निर्धारित की जाएगी। वहीं विभाग उसी अनुरूप झांकियां बनाएंगे। झांकी बनाने वाले विभागों के नाम भी निर्धारित किये गए। इस वर्ष १३ विभागों को झांकियां बनाने के निर्देश दिए गए है। बालाघाट. जैन समाज के लोगों को एक साथ एकजुट करने की मंशा से गत वर्ष जैन समाज के युवाओं ने आईपीएल के तर्ज पर जेपीएल (जैन प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूवात की गई थी। जिसके सफल आयोजन को देखते हुये इस वर्ष भी जेपीएल सीजन-२ का आयोजन ९ जनवरी से स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल ग्राउण्ड में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ शाम को किया जाएंगा। प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व ८ जनवरी को दोपहर करीब १.३० बजे प्रतियोगिता का आमंत्रण देने आयोजन समिति द्वारा कार रैली निकाली गई। जो नगर के आ बेडकर चौक से गोंदिया रोड होते हुये हनुमान चौक से महावीर चौक मेन रोड राजघाट चौक से कालीपुतली चौक होते हुये आ बेडकर चौक से उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंचकर संपन्न हुई।