सड़क सुरक्षा को लेकर आरटीओ अब गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके चलते ऐसे उपायों पर भी अमल किया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके संबंध में बताते हुए आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि शहर में वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की गई है। इसके साथ ही स्पीड रडार गन से भी ओवर स्पीडिंग में लाइसेंट सस्पेंड और परमिट पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ऐसे वाहन जो अन्य परमिट शर्तों के विरुद्ध चलते हैं उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 86 ऐसे परमिट वाहन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। नगर निकाय चुनाव के एन वक्त पर कांग्रेस में नाराजगी थम नहीं रही है प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल न करने पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप खफा है उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को पत्र भी लिखा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वफादार कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए यही कारण है कि पार्टी में कई सालों से काम कर रहे नेता अपमान महसूस कर दूसरे दलों में जा रहे हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 40 स्टार प्रचारकों की है उसमें पार्टी के लिए समर्पित नेताओं की अनदेखी की गई है रूडकी के अकबर पुर गांव में स्टेट बैंक की मिनी ब्रांच के संचालक ने ग्रामीणों द्वारा खोले गए खातों के करोड़ो रुपयों का घोटाला कर फरार हो गया जिसके बाद ग्रामनो ने मंगलौर की स्टेट बैंक शाखा पर हंगामा काटा और अपने रुपयों के वापसी की माँग करते रहे पर बैंक कर्मियों ने कहा कि देहरादून से एक टीम पहुँचकर जाँच करेगी जिस पर ग्रामीणों को कोई संतुष्टि नही हुई और वह लगातार हंगामा काटते रहे ग्रामीण का कहना है कि किसी के 2 लाख और किसी के तीन लाख रुपये मिनी बैंक में जमा थे और ऐसे लगभग सात सौ आठ सौ लोगो के खाते इस बैंक में चल रहे थे और यह बैंक पिछले कई सालों से चलता आ रहा था उत्तराखंड में भर्ती घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जिला मिशन प्रबंधक विकास भवन द्वारा आईपीआरपी की भर्ती हुई। इस भर्ती में व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर को लीक किए जाने का आरोप लगाया गया है। भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने व्हाट्सएप चैट को दिखाते हुए आरोप लगाया कि परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर को लीक किया गया। इसके साथ ही अभ्यर्थी की लिखित शिकायत के बावजूद नियुक्ति दे दी गई। धांधलेबाजी का यह खेल केवल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने तक ही नहीं बल्कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए विकासखंड स्तरीय समिति में अध्यक्ष तक को बताए बगैर आनन फानन में नियुक्तियां दे दी गई। मंगलवार को बड़ी तादात में रायपुर विकासखंड कार्यालय पहुंची महिलाओं ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को लेकर विरोध दर्ज करवाया पौड़ी जनपद में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तमाम कवायदें जारी हैं। इसी के तहत जिला आबकारी विभाग भी जद्दोजहद में जुट गया है। जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह से मिडिया वार्ता करते हुए मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल ना हो। इसको लेकर चुनाव के दौरान अवैध तरीके से शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा जनपद में 5 लीटर मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है राज्य में हो रहे निकाय चुनाव मे टिकट बटने के बाद कांग्रेस में लगातार बागियो की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन साथ हीं पार्टी मे रहकर पार्टी के कुछ कार्य करता पार्टी के विरुद्ध ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं इसके बाद पार्टी ने उन पर कार्यवाही की है महानगर काशीपुर में उत्तराखंड कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए दो कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के निष्कासित कर दिया है काशीपुर रामनगर रोड चुनाव कार्यालय में महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने प्रेस वार्ता मे यह जानकारी दी