Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Jan-2025

सूची का इंतजार: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए इस नाम पर लग सकती है मुहर छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष चुनने हुई रायशुमारी को 12 दिन गुजर चुके है । लेकिन आज तक भी भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा नही हुई है।अध्यक्ष पद के दावेदारो समर्थकों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं नाम घोषणा होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हालांकि सूत्रों की माने तो भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष शेषराव यादव और टीकाराम चंद्रवंशी दोनो के बीच पेंच फस हुआ है। इन दोनों नामों में से किसी एक नाम पर मुहर लगना बस बाकी है।अब देखना होगा भाजपा आलाकमान किस नाम पर अपनी मुहर लगाता है। इस पद लिए दोनो खेमे भोपाल में डटे हुए है। दोनों ही गुट के नेताओं के प्रदेश आलाकमान के साथ मुलाकात कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आज रात या कल तक भाजपा जिलाध्यक्ष की सूची जारी हो जाएगी। सांसद के प्रयास से 14 विद्यार्थियों ने किया संसद का भ्रमण सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से तामिया सी.एम. राइज स्कूल के 14 आदिवासी विद्यार्थियों और 4 शिक्षकों ने संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। गौरव दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन विद्यार्थियों को दिल्ली भेजने की व्यवस्था सांसद ने द्वारा की गई थी विद्यार्थियों ने लोकसभा राज्यसभा संयुक्त अधिवेशन कक्ष और म्यूजियम का अवलोकन कर संसद के इतिहास और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। विद्यार्थियों के लिए नए संसद भवन का भव्य दृश्य खास आकर्षण का केंद्र रहा रहा पहली बार दिल्ली और संसद भवन देखने वाले विद्यार्थियों ने सांसद श्री साहू का आभार व्यक्त किया है। वेतन न मिलने के कारण दो हजार कर्मचारी हड़ताल पर लड़खड़ाई व्यवस्थाएं छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों को दो माह का वेतन न मिलने के कारण बुधवार से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी को लेकर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के सभी पार्षद कर्मचारियों के समर्थन में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। बता दे कि नगर निगम की कुछ जरूरी सेवाएं छोड़कर सभी विभाग के लगभग दो हजार कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है। जिसमे नगर निगम के सारे कार्य ठप्प पड़ गए है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर सफाई व्यवस्था तक बाधित हो गई है जिसके कारण शहर में कचरे का ढेर लगने लगा है। स्वामी विवेकानंद जयंती पर विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल देंगे प्रस्तुति शहर के परासिया रोड स्थित सांसद कार्यालय के सामने मैदान में 12 जनवरी को रात 8 बजे भजन सम्राट कन्हैया मित्तल प्रस्तुति देंगे देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तौर सांसद विवेक बंटी साहू शामिल होंगेइस कार्यक्रम में बाबा श्याम का दरबार पुष्प व इत्र वर्षा मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे। महिलाओं के लिए विशेष बैठने और पार्किंग की उत्तम व्यवस्था बनाई जाएगी पुलिस प्रशासन और आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल का आज निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से भजनों का आनंद लेने की अपील की है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी गई दिव्यांग जनों को बताया गया कि अधिनियम का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र पहचान पत्र आदि कैसे तैयार करें। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। 100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत दो दिवसों में 400 चेस्ट एक्सरे संपन्न जिला चिकित्सालय की टीबीएचव्ही श्रीमती आरती दुबे ने बताया कि जिला क्षय अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दो दिवस 7 व 8 जनवरी को महिंद्रा शोरूम एकॉर्ड होटल कामठी मोटर्स मारुति सुजुकी अधिकृत विक्रेता कामठी गोल्ड शोरूम में सभी कर्मचारियों सहित अन्य के कुल 400 चेस्ट एक्सरे संपन्न हुए। सड़क सुरक्षा माह: यातायात नियमों की जानकारी विद्यार्थियों से की सांझा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। आरटीओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सेमिनार में सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों और सतर्कता बरतने के उपायों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों और शिक्षकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क पर सावधानी बरतने की शपथ भी दिलाई गई। इंडियन ऑयल T20 टूर्नामेंट: सर्कुलर क्लब और फेथ क्लब ने हासिल की जीत इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. मनोहरलाल मालवीय की स्मृति में आयोजित इंडियन ऑयल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले हुए पहले मैच में सर्कुलर क्लब छिंदवाड़ा ने एमसीसी सफारी गोपालगंज सिवनी को 5 विकेट से हराया। एमसीसी ने 135 रन बनाए जिसमें अनिल काम्बली ने 57 रन बनाए। सर्कुलर क्लब ने जयंत ठाकरे (62 रन) के दम पर लक्ष्य 16.1 ओवर में हासिल किया दूसरे सेमीफाइनल में फेथ क्लब भोपाल ने काबर यवतमाल को 67 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फेथ क्लब ने 240 रन बनाए जिसमें रितिक टाडा नाबाद 62 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहे। काबर यवतमाल 174 रन पर ऑलआउट हो गई।