1. कंगना ने प्रियंका गांधी को इमरजेंसी देखने का इनवाइट दिया कंगना रनोट की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंगना ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए प्रियंका गांधी को इनवाइट किया है। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा शीतकालीन सत्र के दौरान मैं प्रियंका गांधी से मिली थी। मैंने उन्हें बताया कि यह फिल्म उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। प्रियंका ने बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा देखते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गांधी-नेहरू परिवार का कोई सदस्य यह फिल्म देखता है या नहीं। 2. कंगना ने कहा- अब कभी राजनीतिक फिल्में नहीं बनाऊंगी कंगना रनोट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि इमरजेंसी फिल्म बनाना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने स्वीकार किया कि अब वह कभी भी राजनीतिक मुद्दों पर आधारित फिल्म नहीं बनाएंगी। कंगना ने कहा यह मेरे लिए बहुत मुश्किल अनुभव रहा। अब मुझे समझ में आया कि बहुत से लोग ऐसे प्रोजेक्ट्स से बचते क्यों हैं। मुझे लगता है कि वास्तविक जीवन के किरदारों पर फिल्म बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने अनुपम खेर के द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में मनमोहन सिंह के रोल को सराहा और इसे उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक बताया। 3. प्रीतीश नंदी का हार्ट अटैक से निधन मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से पैंक्रियाटिक कैंसर से भी जूझ रहे थे। प्रीतीश नंदी ने चमेली सुर हजारों ख्वाहिशें ऐसी जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया। अनुपम खेर ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा प्रीतीश नंदी यारों के यार थे। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। प्रीतीश नंदी पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय थे। उन्होंने अपने निर्भीक विचारों और लेखनी से एक अलग पहचान बनाई। 4. गेम चेंजर को टक्कर देगा डाकू महाराज राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस 450 करोड़ के बजट वाली फिल्म को दर्शकों से बड़ी उम्मीदें हैं। लेकिन गेम चेंजर की राह आसान नहीं होगी क्योंकि 12 जनवरी को डाकू महाराज रिलीज होने वाली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार डाकू महाराज का मजबूत विषय और स्टारकास्ट गेम चेंजर की कमाई पर असर डाल सकती है। 5. सनी देओल की जाट बनाम साउथ का रक्षक अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। लेकिन बॉलीवुड के इस धमाके को साउथ की हाई-बजट थ्रिलर हेंडवा से चुनौती मिल सकती है। साउथ स्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास और संयुक्ता मेनन की इस फिल्म का टाइटल हाल ही में अनाउंस हुआ। हेंडवा का मतलब है मंदिर की रक्षा करने वाला। फिल्म के एक्शन और थीम को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।