जबलपुर के गोराबाजार क्षेत्र में ठनठन पाल आश्रम में बदमाश चंदन लोधी ने सेवादार से शराब के लिए 1000 रुपये की मांग की। मना करने पर देर रात कुल्हाड़ी लेकर आश्रम पहुंचा और दो कारों के कांच तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 जनवरी को सूने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने किशन कुशवाहा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथी सुमित दाहिया के साथ घर से सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। चोरी किए गए जेवर को निर्माणाधीन कमरे में जमीन के नीचे छिपा दिया गया था। कुल 8.40 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस ने दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लार्डगंज थाना अंतर्गत 6-7 बदमाशों ने बीएल बारात घर के पास एक घर में पथराव कर युवक अक्षय नामदेव को घायल कर दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गौड़ समाज महासभा ने गोरखपुर निवासी सुलक्षणा कलमे के दो बेटों के खिलाफ झूठे छेड़छाड़ के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। महासभा ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों की आपसी रंजिश के कारण झूठी शिकायत की गई। पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की गई है। स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। आरोपी लोगों को पुलिस अधिकारी बनकर धमकी देते और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पैसे ऐंठते थे। पूछताछ के दौरान और आरोपियों की तलाश जारी है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल बैठक में 31 करोड़ रुपये की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल के निर्माण को मंजूरी मिली। भेड़ाघाट रोड पर बनने वाले इस हॉस्टल में आधुनिक सुविधाएं होंगी। हालांकि स्थान के दूर होने को लेकर कामकाजी महिलाओं ने असुविधा जताई है।