ट्रेंडिंग
राजधानी भोपाल में सिल्क इंडिया द्वारा एग्जीबिशन लगाई गई है । यह एग्जिबिशन भोपाल के चार इमली स्थित महाराणा प्रताप भवन में लगी है । जो 8 जनवरी से शुरू हुई है और 19 जनवरी तक रहेगी । इस एग्जीबिशन में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खरीदारी करने पहुंच रहे हैं । इस एग्जीबिशन की खास बात यह है कि यहां भारतीय बुनकरों की मीना की मेहनत और भेजो कलाकारी से बने हुए भारतीय परिधान उपलब्ध हैं । जो देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए हैं । उनके द्वारा अलग-अलग तरह के डिजाइंस पैटर्न का कलर कांबिनेशन में साड़ियां उपलब्ध है । साड़ियों के अलावा बेडशीट और ज्वेलरी भी उपलब्ध है ।