Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jan-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपंजीकृत मदरसों की जांच चल रही है। विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर शासन को भी भेज रहे हैं। वहीं इस दौरान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने भी इसपर बयान दिया है। उन्होंने राज्य में संचालित मदरसों को लेकर कहा कि मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और उनकी समुचित सुविधा के लिए प्रतिबद्ध भी है लेकिन इसमें पारदर्शिता होनी आवश्यक है। उत्तराखंड में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची आने के बाद भाजपा ने भी निकाय चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। चालीस स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। इसके बारे में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के स्टार प्रचारकों ने प्रदेश के नेताओं को प्राथमिकता दी गई है कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना में आज कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज को हजारों करोड रुपए लगाकर तैयार किया है लेकिन सरकार ने यह मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए दे दिया है उन्होंने कहा कि जनता की कमाई से यह मेडिकल कॉलेज बना है साथ उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार अगर हरिद्वार जैसे जनपद में मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देना पड़ रहा है पैसे आप समझ सकते हैं कि सरकार अस्पताल चलाने में विफल साबित हो रही है स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री को भाजपा मुख्यालय देहरादून में आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके जीवनकाल पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा पार्टी के लिए किए गए कार्यों को भी याद किया गया। उनके योगदान को याद करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र शास्त्री भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे। साथ ही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के भी सदस्य रहे। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों को याद किया गया है साथ ही उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा की मजबूती का संकल्प लिया गया। कित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि रजिस्ट्रेशन या बिलिंग काउंटर में भीड़ हो जाती है तो ऐसे में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए और बिलिंग के लिए कुछ नए काउंटर खोलने लिए हम लोग कवायत कर रहे हैं जिसमें हम लोग थर्ड फ्लोर में ओपीडी बिल्डिंग में कल या परसों से इस कार्यक्रम को शुरू कर देंगे कि उनको थर्ड फ्लोर में ही हमारा डिपार्मेंट मेडिसिन है डिपार्टमेंट ऑफ़ टीवी चेस्ट है इन दोनों डिपार्टमेंट को और ऊपर के चौथी मंजिल के जो विभाग हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन और बिलिंग थर्ड फ्लोर पर शुरू कर देंगे भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाय चुनाव में निर्दलीय मैदान में उत्तर कर अपनी देवदारी दिखाते हुए चुनाव लड़ रहे हैं जिसको लेकर भाजपा लगातार उनके निष्कासन की बात कर रही है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें समय पर समय दिए जाने पर सवाल करते हुए का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह भाजपा परिवार का एक अहम हिस्सा है इसलिए पार्टी द्वारा उनको समय दिया जा रहा है