Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jan-2025

बालाघाट जिले के कुन्डुल गांव के चकवाटोला में आज भी बिजली पेयजल सड़क और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। 15 परिवारों वाला यह नक्सल प्रभावित गांव घने जंगलों के बीच स्थित है। प्रशासनिक अनदेखी और विकास की कमी से यहां के लोग अंधेरे और मुश्किल हालातों में जीने को मजबूर हैं। तीन पीढ़ियां शिक्षा से वंचित रहीं और गांव का विधायक कौन है यह भी ग्रामीण नहीं जानते। बैहर क्षेत्र के शेरपार गांव के आदिवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नशा मुक्ति अभियान की महिलाओं और पुलिस पर रात में घरों में घुसकर गाली-गलौज और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि कच्ची शराब के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है जिससे वे डरे हुए हैं। उन्होंने न्याय और अत्याचार रोकने की मांग की है। गोंदिया-गढ़ा रेलमार्ग पर कोसमी बालाजी नगर में गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर चैनसिंह टेकाम (55) की मौत हो गई। मृतक वार्ड नंबर 1 कोसमी का निवासी था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या या हादसे की पुष्टि जांच के बाद होगी। गुरुवार को बैहर चौकी वार्ड नंबर 5 से सांई बाबा को चादर चढ़ाने की शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा इतवारी बाजार हनुमान चौक अंबेडकर चौक कालीपुतली चौक और राजघाट चौक होते हुए श्री शिव सांई मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं ने सांई बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस परंपरा को 10-12 वर्षों से निभाया जा रहा है। वार्ड में भंडारे का भी आयोजन किया गया। बालाघाट सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में सड़क हादसों के कारणों हेलमेट न पहनने और क्षमता से अधिक सवारी जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई। जिले के 8 ब्लैक स्पॉट कम करने का लक्ष्य तय किया गया। यातायात सुधार के लिए ट्रांसपोर्ट नगर और पार्किंग स्थलों पर कार्य योजना तैयार की गई। चरेगांव सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों से अधिक वजन की धान ली जा रही है। शासन के मापदंड के अनुसार 40 किलो 800 ग्राम धान लिया जाना चाहिए लेकिन खरीदी प्रभारी जितेंद्र बिसेन 40 किलो 990 ग्राम से 41 किलो तक धान ले रहे हैं। किसानों को हो रही इस सरेआम लूट से परेशानियां बढ़ रही हैं। समिति में अस्थायी कर्मचारी को प्रभारी बनाने और पूर्व में बिसेन की नियुक्ति पर उठे सवालों के बाद यह मामला गंभीर बनता जा रहा है।