Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jan-2025

महापौर को इंकार : निगमकर्मी बोले पहले वेतन..फ़िर करेंगे काम नगर निगम कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने पर दुखी होकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसी को लेकर आंदोलन कर रहे निगमकर्मियों ने दूसरे दिन गुरुवार को नगर निगम के कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इसी दौरान निगमकर्मियों के आंदोलन में महापौर विक्रम आहके ने पहुंचकर उन्हें समझाईश देते हुए हड़ताल समाप्त करने की बात रखी। महापौर ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आज ही के दिन एक माह का वेतन और 20 जनवरी तक दूसरा वेतन मिल जाएगा। इस को लेकर कुछ आंदोलनकर्मी ने इस पर अपनी सहमती दी तो कुछ ने इससे इंकार कर दिया। अब देखना होगा कि निगमकर्मियों को कब तक मांगे पूरी होती है। और कब सभी अपने कार्यों पर वापस लौटेंगे। बरहाल शहर में साद सफाई न होने के कारण हर जगह कचरे का अंबार लगा नजर आ रहा है। चन्दनगांव में सुबह धूंध एवं कोहरे के साथ 2.8 डिग्री तक गिरा पारा शहर के चन्दनगांव में स्थित आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र में गुरुवार को सुबह के न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन में दूसरी बार इतना कम रहा। अधिकतम तापमान कल दोपहर 25.5 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. संत कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण जिले में घना कोहरा छा रहा है जहां कुछ क्षेत्रों में दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही। ग्रामीण इलाकों में फसलों और सिंचाई पाइपों पर ओस जमने से बर्फ की परत दिखाई भी दी जा रही है। ठंड के यह तेवर अगले तीन दिनों तक ऐसे बने रहने की संभावना है। उन्होंने किसानों की सतर्क रहने की सलाह दी है। कलेक्टर ने किया जिले की पहली स्ट्रॉबेरी खेती का निरीक्षण जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम भुताई में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किसान कैलाश पवार की स्ट्रॉबेरी खेती का निरीक्षण किया। जिले में पहली बार हो रही इस अनूठी खेती को कलेक्टर ने किसानों के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। किसान पवार ने 5-6 एकड़ में 130000 स्ट्रॉबेरी पौधे लगाए हैं जिनकी फसल 70 दिनों में तैयार होती है। फसल की आपूर्ति जबलपुर नागपुर इंदौर और भोपाल में होती है। स्ट्रॉबेरी और सब्जियों के उत्पादन से उनका टर्नओवर 2.5 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। कलेक्टर ने कृषि नवाचारों को प्रोत्साहित करने पर किसान को बधाई दी। इस दौरान उनके साथ कृषि अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। दीनदयाल रसोई पहुंचकर महापौर ने भोजन का चखा स्वाद छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहके ने गुरुवार को गांधी गंज में स्थित अंतोदय दीनदयाल रसोई पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। और रसोई में बने भोजन ग्रहण किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता मनोज सक्सेना मौजूद रहे। बता दे कि इस रसोई का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाता है। यहां पर महज़ 05 र भरपेट भोजन मुहैया कराया जाता है। इस दौरान उन्होंने साफ- सफाई और उचित गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए संचालन के निर्देश दिए। गांधी गंज में हजारों की संख्या हम्माल और गरीब तबके के लोग कार्य करते है। अखिल भारतीय स्पर्धा कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ शहर के दशहरा मैदान में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलब्ध जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। जन जागरण मंच के संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कराने वाले खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस आयोजन के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव उत्तम ठाकुर और सुरेंद्र सिंह बैस ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं । उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को और 1 लाख 1 रुपये द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 50 हजार 1 रु. एवं तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 25 हजार एक रु. से पुरस्कृत किए जाएंगे। कलेक्टर ने किया सहकारी बैंक के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने गुरुवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. के वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन किया। इस अवसर पर बैंक के प्रभारी सीईओ अभय कुमार जैन सहित कृषि पशु चिकित्सा मत्स्य सहकारिता और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिले में बैंक की 26 शाखाएं और 146 प्राथमिक कृषि साख समितियां कार्यरत हैं जो कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी कार्य करती हैं। कलेक्टर ने समितियों के खाते सहकारी बैंक में खोलने के निर्देश दिए और सहकारी संस्थाओं को बहुउद्देशीय बनाने की पहल का समर्थन किया। हर्रई समिति में जनऔषधि केंद्र संचालित है और अन्य स्थानों पर शुरू होने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के हर जरूरी कार्य करें शिक्षक कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने एफडीडीआई में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में प्राचार्यों को निर्देशित किया कि जिले की शिक्षा गुणवत्ता को उच्च स्तरीय बनाने के लिए हर रणनीतिक प्रयास करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने और कमजोर छात्रों के लिए रेमेडियल कक्षाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। समीक्षा के दौरान कम प्रगति वाले प्राचार्यों को सुधार के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से छात्रों को जोड़ने के भी निर्देश दिए है। इस अवसर पर तामिया एडवेंचर और माचागोरा जल महोत्सव में छात्रों की भागीदारी और नवीन शैक्षणिक पहलों की उन्होंने सराहना की है। पाटनकर परिवार द्वारा धार्मिक सत्ता का आयोजन शहर के चन्दनगांव में निवासरत पाटनकर परिवार द्वारा धार्मिक भव्य सत्ता का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों विशेषकर महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपस्थित लोगों ने भगवान से सभी के उज्जवल भविष्य और समृद्धि की प्रार्थना की। पूरे क्षेत्र में यह आयोजन के चलते श्रद्धा और उत्साह से भरा रहा।