1 प्राइवेट स्कूल संचालकों का सीएम हाउस का घेराव मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूल संचालक मान्यता के नए नियमों के विरोध में भोपाल में मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करेंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा है कि नए नियम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जटिल हैं। एफडी अमाउंट में बढ़ोतरी का भी विरोध किया जाएगा। इस प्रदर्शन में 1000 से अधिक स्कूल संचालक शामिल होंगे। 2.साइबर फ्रॉड के पैसे आने से व्यापारी का खाता फ्रीज इंदौर में मोबाइल व्यापारी हीरालाल थारवानी का बैंक खाता साइबर फ्रॉड के पैसे आने से फ्रीज हो गया। अब वह न तो खाते से पैसे निकाल पा रहे हैं और न ही किसी को भुगतान कर पा रहे हैं। बैंक और क्राइम ब्रांच में शिकायत के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। 19 नवंबर को 30000 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन उनके खाते में आया था जिसके बाद यह समस्या शुरू हुई। अब दुकान का किराया और कार की ईएमआई चुकाने के लिए उन्हें दोस्तों से मदद लेनी पड़ रही है। 3. आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में आईएफएस सर्विस मीट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वनों की सुरक्षा और प्रबंधन पर ग्रुप डिस्कशन किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि दूसरे दिन खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 4कांग्रेस की जय भीम जय संविधान रैली की तैयारी 26 जनवरी को महू में कांग्रेस जय भीम जय बापू जय संविधान रैली आयोजित करेगी। भोपाल में रैली की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए। 5. आदिवासी जमीन पर आयकर विभाग की नजर मध्य प्रदेश में आदिवासियों की जमीन पर बेनामी प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। भोपाल इस मामले में देश में नंबर वन है। पेंच टाइगर रिजर्व के पास एक आदिवासी की जमीन पर रिसोर्ट बनाने के मामले में आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बेनामी संपत्तियों का मूल्य करीब 900 करोड़ रुपये है। 6 हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को लगाई फटकार 32 साल बाद हाईकोर्ट ने किसान राकेश तिवारी को उनकी अधिग्रहित जमीन वापस दिलाई। कोर्ट ने रीवा कलेक्टर पर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। प्रशासन ने बिना नोटिस दिए उनकी जमीन हाउसिंग बोर्ड को सौंप दी थी। 7 जबलपुर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा जबलपुर में स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। ये ठग हवाला नेटवर्क और टेरर फंडिंग के जरिए करोड़ों का लेनदेन कर रहे थे। गिरोह देशभर में फैला हुआ है। 8 गोदरेज का मप्र में सबसे बड़ा जमीन सौदा गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इंदौर में 206 करोड़ रुपये में 24 एकड़ जमीन खरीदी। यहां प्रीमियम प्लॉटेड आवासीय प्रोजेक्ट विकसित होगा। यह कंपनी का इंदौर में दूसरा बड़ा निवेश है। 9. कांग्रेस नेता के रिश्तेदारों पर ईडी का मामला इंदौर में कांग्रेस नेता से जुड़े दो रिश्तेदारों पर ईडी ने अवैध सिम और खातों से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने दुबई तक हवाला नेटवर्क के जरिए करोड़ों का लेनदेन किया। 10. बिना ओटीपी करोड़ों की धोखाधड़ी चार गिरफ्तार इंदौर में आईसीआईसीआई बैंक के तीन कर्मचारियों और उनके साथी को करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर व्यापारियों के खातों से पासवर्ड बदलकर ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजेक्शन किए। पुलिस ने जांच में तेलंगाना से लाई गई सिम और अन्य डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। 11 मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में परिवार के साथ हुई मारपीट और नाबालिग से दुर्व्यवहार की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने 9 आरोपियों को चिन्हित कर 6 को गिरफ्तार कर लिया है। 12. मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल के रविंद्र भवन में 362 शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसमें कृषि पशुपालन और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे। 13. भोपाल में विकास कार्यों का भूमिपूजन सांसद आलोक शर्मा और महापौर मालती राय ने वार्ड 17 और 18 में सीमेंट कंक्रीट सड़कों और नालों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों की लागत करीब 2.10 करोड़ रुपए है। 14 राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में महायज्ञ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर इंदौर के कांटाफोड़ मंदिर में त्रिकुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा। श्रद्धालु इस महायज्ञ में हिस्सा लेकर राष्ट्र की शांति और समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। 15. नगर निगम ने कचरे में आग लगाने वाले को जुर्माना किया भोपाल नगर निगम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कचरे में आग लगाने वाले व्यक्ति को ढूंढा और 2000 रुपए का जुर्माना वसूला। साथ ही स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 16. इंदौर में भगवान विष्णु की शोभायात्रा शेषशायी नारायण की 11 फीट ऊंची और 21 टन वजनी मूर्ति की शोभायात्रा इंदौर में निकाली गई। हजारों श्रद्धालु मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंचे। मंत्रोच्चार और शंखनाद से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 17 इंदौर की 135 अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएं नगर निगम ने इंदौर की 135 अनाधिकृत कॉलोनियों में जल बिजली और भवन अनुज्ञा की सुविधाएं प्रदान की हैं। इन कॉलोनियों को वैध कर नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा