ट्रेंडिंग
शेयर बाजार के हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 10 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा गिरकर 77240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 130 अंक गिरकर 23390 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट और 5 में तेजी दर्ज की गई। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई। निवेशकों का ध्यान इस समय वैश्विक संकेतों और घरेलू बाजार की कमजोर स्थिति पर केंद्रित है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार की चाल वैश्विक अर्थव्यवस्था और घरेलू नीतियों पर निर्भर करेगी।