भाजपा ने पोस्टर में लिखा- केजरीवाल पूर्वांचलियों के दुश्मन दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर चल रहा है। आम आदमी पार्टी ने X पर शुक्रवार सुबह एडिटेड पोस्टर जारी किया। इसमें अमित शाह की तस्वीर लगाकर AAP ने गालीबाज दानव लिखा। साथ ही दिल्ली भाजपा चीफ वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी की भी इसमें तस्वीर लगाई गई। इसके जवाब में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाते हुए उन्हें पुर्वांचलियों का दुश्मन बताया। भाजपा ने पोस्टर शेयर करते हुए X पर लिखा पूर्वांचल समाज का अपमान शीशमहल के नवाब केजरीवाल की यही पहचान। इससे पहले भी भाजपा ने केजरीवाल को भूलभुलैया फिल्म का एडिटेड पोस्टर जारी करके केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया था। इसके जवाब में AAP ने अमित शाह को चुनावी मुसलमान बताते हुए पोस्टर जारी किया था। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत पर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत पर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से मौसम में अचानक से बदलाव के साथ-साथ भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी और कोहरा भी बढ़ेगा. इसी के साथ ही पूरे उत्तर भारत में तापमान में भी भारी गिरावट आएगी मोदी बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं...मनुष्य हूं देवता नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां होती हैं वे मनुष्य हैं देवता नहीं। यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू में पीएम दुनिया में युद्ध की स्थिति राजनीति में युवाओं की भूमिका अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों और व्यक्तिगत सोच पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। राजनीति में युवाओं के आने पर उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में मिशन लेकर आएं एंबिशन (महत्वाकांक्षा) लेकर नहीं। हाइवे पर आपस में टकराईं 5 कारें उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला है. इलाके में घने कोहरे से जीरो विजिबिलिटी हो गई जिसके बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर करीब आधा दर्जन व्हीकल्स आपस में टकरा गए. हादसे की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. आग की लपटों से धधक रहा सुपर पावर अमेरिका दुनिया में सुपर पावर कहे जाने वाले देश संयुक्त राज्य अमेरिका इस वक्त आग की लपटों से धधक रहा है और यह आग लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस आग में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में घर जलकर पूरी तरह से खाक हो चुके हें. आग पर काबू के लिए फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है.अनुमान है कि इस धधकती आग के कारण लॉस एंजिल्स को करीब 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इतनी बड़ी रकम कई देशों की GDP से भी ज्यादा है. वहीं यह मालदीव की GDP से 8 गुना से भी ज्यादा है. गौरतलब है कि अमेरिकी चुनावों में पार्टी की हार के बाद हुई यह भयानक घटना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए बहुत बड़ा झटका है. सेम सेक्स मैरिज पर पुनर्विचार वाली याचिकाएं खारिज सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से मना कर दिया था। इस फैसले को लेकर 13 पुनर्विचार याचिकाएं लगाई गई थीं। डल्लेवाल बोले- मोदी से कहिए मांगें मानें अनशन छोड़ दूंगा हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा। 6 जनवरी की सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी। जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है। इससे पहले डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। हमारा अनशन करना कोई कारोबार तो नहीं है। न ही हमारी शौक है। कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 12 केस कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 12 मामले हो गए हैं। गुरुवार को 3 नए केस मिले। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग और हिम्मतनगर में 7 साल के एक बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि यह रिपोर्ट प्राइवेट अस्पताल की लैब की है। सरकारी रिपोर्ट शाम तक आएगी। महाराष्ट्र और गुजरात में 3-3 कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए हैं। सिंगापुर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी सिंगापुर जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट को उड़ान के बाद तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद उसकी चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई। पायलटों ने समस्या का पता चलने पर एयरपोर्ट से संपर्क किया और लौट आए। फ्लाइट में करीब 170 यात्री सवार थे। इंजीनियर खराबी को ठीक कर रहे हैं। वृंदा करात बोलीं- बाकी पर दूसरी पार्टी के कैंडिडेट को समर्थन देंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर लेफ्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने रांची में कहा कि लेफ्ट पार्टियां 6 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे सबसे मजबूत कैंडिडेट को समर्थन दिया जाएगा। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी। 8 फरवरी को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे। उमर अब्दुल्ला बोले- I.N.D.I.A ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप। शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान से सुसाइड नोट मिला शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान से सुसाइड नोट मिला पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या करने वाले किसान से सुसाइड नोट मिला है। मृतक रेशन सिंह ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- मैं रेशम सिंह पुत्र जगतार सिंह गांव तरनतारन का रहने वाला हूं। मैं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का मेंबर हूं।मैं समझता हूं कि मोदी सरकार व पंजाब सरकार को जगाने के लिए जानें देने की जरूरत है। इसलिए सबसे पहले मैं अपनी जान देने की कोशिश करता हूं। जितने भी मुझे जन्म मिलेंगे मैं इस कमेटी का मेंबर रहूंगा। डल्लेवाल साहब को देखते हुए मैं अपनी जान की कुर्बानी देता हूं। 17 राज्यों में घना कोहरा दिल्ली में 120 फ्लाइट लेट देश में तेज सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह एमपी और यूपी समेत 17 राज्यों में घने कोहरा देखने को मिला। इस कारण कई राज्यों में विजिबिलिटी घटकर जीरो हो गई।दिल्ली में धुंध के कारण 120 फ्लाइट लेट हुईं। 4 उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा। वहीं कई ट्रेनें भी दिल्ली स्टेशन पर निर्धारित समय से लेट पहुंचीं। उत्तरी रेलवे ने बताया की अब तक 26 ट्रेनें लेट हैं। यूपी के सभी 75 जिलों में कोहरे छाया हुआ है। नोएडा में विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई। आगरा में ताजमहल 20 मीटर की दूरी से दिखाई नहीं दे रहा था। यहां कानपुर सबसे ठंडा जिला रहा। न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री पहुंचा।