जबलपुर में चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है।जहा शातिर चोरो को पुलिस का खौफ नजर नही आ रहा है।जिसके चलते चोरी की घटनाएं लगातार शहर में बढ़ रही है।इसी कड़ी में गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में शातिर चोरो ने एक साथ दो दुकानों में सेंधमारी कर नगदी और दुकान में रखी सामाग्री पर हाथ साफ करते हुए राफ्फु चक्कर हो गए।जहा संजय मटन शॉप चलाने वाले संचालक संजय नायक ने बताया की सुबह जब वह दुकान आए तो देखा ऊपर की सीट निकली है।अंदर देखा तो सामान अस्तव्यस्त था।वही कैस काउंटर का लॉक टूटा था जिसमे रखी नगदी करीब 18 हजार रु गायब एवंएलसीडी टीवी गायब थी।वही बाजू में ही श्री राधे ट्रेडर्स चलाने वाली संचालिका रचना राव ने बताया की जब वह दुकान आई तो ताला टूटा था अंदर एलक्ट्रिक का सामान और टीवी सहित नगदी 10 हजार रु अज्ञात चोर के द्वारा चुरा लिए गए।वही चोरी की वारदात और चोर दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।जहा रिपोर्ट पर गोराबाजार थाना पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की सीसीटीवी फूटेज की मदद से तलाश शुरू कर दी है।