राजधानी भोपाल में दो दिवसीय बनी कि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । यह सम्मेलन राजधानी के पंडित खुशी लाल आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित हो रहा है । जिसका शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया । दो दिवसीय वानिकी सम्मेलन में मध्य प्रदेश के तमाम आईएफएस अधिकारी शामिल होंगे । जहां दो दिनों तक वन पर्यावरण और वन्यजीवों को लेकर मंथन होगा इसके साथ ही खेलकूद और अन्य गतिविधियां भी आयोजित होंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में वनों का संरक्षण हुआ है और उनके संरक्षण के साथ जंगलों का क्षेत्रफल भी बड़ा है । इस काम में वन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है आज मध्य प्रदेश में टाइगर के साथ शेर चीता और गजराज भी मौजूद हैं । जिनकी संख्या लगातार मध्य प्रदेश में बढ़ रही है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किंग कोबरा सांप को लेकर भी चिंता व्यक्त की है ।