Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-Jan-2025

राजधानी देहरादून में आगामी 12 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभी तक करीब 70 से अधिक प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार वैलनेस कौशल विकास शिक्षा कृषि आयुष के साथ कई अन्य सेक्टर में निवेश के बारे में विचार कर रही है वहीं अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी सम्मेलन पर विपक्ष ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि सरकार इससे पहले भी कई सम्मेलन कर चुकी है इससे पहले भी कई बार निवेश की बातों की बात सरकार प्रदेश में कह चुकी है लेकिन प्रदेश की हालत बद से बदतर ही होती जा रही है उत्तराखंड में मलिन बस्तियों का मामला एक लंबे समय से चल रहा है जिसको लेकर एक बार फिर मामला गर्माया है एन जी टी ने राज्य सरकार को कहा है मलिन बस्तियों का अध्यादेश मान्य नहीं है ऐसे कोई भी अध्यादेश केंद्र सरकार द्वारा जारी किए जाने चाहिए। आपको बता दे कि उत्तराखंड में मलिन बस्तियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने तीन साल का और समय दिया था लेकिन इस पर एन जी टी ने आपत्ति जताई है इसको लेकर अब राजनैतिक दल भी आमने सामने आ गए है सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में निकाय चुनाव में दो पार्षद द्वारा शपथ पत्र पर तथ्य छुपाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। मीडिया से रुबरु होते हुए हल्द्वानी रिटर्निंग अधिकारी पारितोष वर्मा ने कहा पार्षद प्रत्याशी ने शपथ पत्र में कुछ तथ्य छुपाये थे। जो इस्कूटनी के दौरान देखे गए तो कोतवाली में तहरीर दी जा रही है तथा जाँच भी की जाएगी। भाजपा मुख्यालय देहरादून में आज चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे बागियों पर कार्रवाई को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक के संबंध में बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी कार्यक्रमों की श्रृंखला पर चर्चा की गई। जिसमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट प्रचार प्रसार के लिए बनी टोली के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही स्टार प्रचारकों के भव्य कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। देहरादून की हरबर्टपुर नगर पालिका से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी यामिनी रोहिला को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। इससे पहले रिटर्निंग अधिकारी ने एक शिकायत पर उनके ओबीसी प्रमाण पत्र को संदिग्ध मानकर निरस्त कर दिया था। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी थी। यामिनी ने आरओ के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और तब एकलपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया था ऋषिकेश के निकट श्यामपुर स्थित पेट्रोल पंप पर टायर पंचर का काम करने वाला युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। सूचना मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम युवक को नीचे उतरने का प्रयास कर रहे हैं। युवक पेट्रोल पंप बिकने के बाद टायर पंचर का काम करने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है।